राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पुलिस का सम्मान

0

शिवा रावत उमराली

लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा सोण्डवा तहसील में बेहतर पुलिसिंग का नायब मिसाल पेश की। पुलिस ने यहां पर ग्रामीणों को वैश्विक बीमारी कोविड-19 के बारे में जागरुक किया और उसे बचाव के उपाय समझाए जिससे ग्रामीणों को इस समझाइश का इतना प्रभाव पड़ा कि वे घरों में रहने लगे। इसी के दृष्टिगत सोंडवा थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल व पुलिस बल को संघ कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर सोण्डवा टीआई शेरसिंह बघेल ने कहा कि हमे बहुत खुशी हुई है आप लोगों हमे सम्मान किया है वैसे में अभी खण्डवा जिले रहकर आया हूं। मैंने जहां भी सेवा कि हमे सभी जगह संघ के कार्यकत्र्ता बहुत अनुशासित ओर राष्ट्र धर्म के कार्य करते देखा है। खंड कार्यवाह ढेडुसिंह डावर समेत सभी कार्यकत्र्ताओं ने पुलिस को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी कार्यप्रणाली व 41 डिग्री तापमान में भी 24 घंटे इस महामारी में ड्यूटी करने पर जमकर प्रशंसा की। सर्वप्रथम खण्ड कार्यवाह ढेडूसिंह डावर ने कार्यकत्र्ताओं का परिचय करवाया ओर पुलि
वहीं सोंडवा सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुतारिया पराड द्वारा ग्राम बयडिया ओर सोंडवा में गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की गई लॉकडाउन में चलते कही गरीब परिवारों को आर्थिक समस्याओं को जूझना पड़ रहा है। परिवार की स्थितियां खराब है जिसमे इस प्रकार के कार्य कर बहुत सी समितियां भी गरीब परिवारों के लिये राशन व अनाज की माकूल व्यवस्था कर रही है, जिससे दिहाडी मजदूरों को राहत मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.