लॉकडाउन में आंशिक छूट मिलने पर उमड़ी भीड़ ने सभी को डाला चिंता में

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर में लॉकडाउन खुलने के बाद दो दिनों से उमड़ रही भीड़ पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पैनी नजर लगा रखी है। पूरे नगर में सुबह से पैदल निकालकर थाना प्रभारी मोहन डावर, नायब तहसीलदार सुनीता गामड़ व सरपंच के साथ पंचायत कर्मचारी ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी के बारे में समझाइश दे रहे हैं। वही छुट मिलने पर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी देखने को मिली थी जिसमे वह कह रहे है कि इतने समय से हमने जो पिछले दिनों लॉकडाउन का पालन किया जा रहा था वह यह भीड़ पानी न फेर दे। इसके विपरीत होटले भी संचालित हो रही थी तीन से चार जगह अधिकारियों न ने आस पडोस वालो को सजग रहने का बोला और यदि हमारे समझाने के बाद भी नही माने तो इनके खिलाफ करवाई करेंगे। इस आंशिक छूट में सबसे ज्यादा सरिये, सीमेंट, हार्ड वेयर आदि बड़ी बड़ी दुकाने वाले शिकायते करते है व अपनी अपनी दुकाने चलाने की गुहार भी करते हुए दिखाई देते है जब कि बगैर मास्क व दो पहिया वाहन चालकों बेवजह घूमते नजर आए। नानपुर के समीप सटे कुक्षी से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ते दिख रहे है उससे लोगों में डर भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.