लॉकडाउन में रियायत के बाद सड़कों पर उतरी थाना प्रभारी, बेवजह शहर में घूमने पर 105 बाइक जब्त

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
झाबुआ जिला कोरोना संक्रमण से पूरी तरह अछूता है जिसके चलते कलेक्टर प्रबल सिपाहा व उनकी टीम झाबुआ जिले को एक ओर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन लॉकडाउन को सफल बनाने जुटा हुआ है। तो वही लगातार झाबुआ जिला ग्रीन झोन में बना हुआ है जिसके बाद कलेक्टर द्वारा सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक जिले की कुछ मुख्य दुकान खोलने के आदेश पारित कर राहत दी गई और वही दो पहिया वाहन पर सिर्फ एक ही व्यक्ति और चार पहिया वाहन पर सिर्फ तीन ही व्यक्ति बैठने के निर्देश है और बेवजह घूमने वालों, बिना मास्क लगाए बाजारों में तफरीह करने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन जिले में कई स्थानों पर लापरवाही देखने को मिल रही है। दुकानदारों को छूट प्रदान की गई मगर लगातार सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ग्रामीण इलाकों से लोग नियमो को ताक में रखकर दोपहिया वाहनों पर एक व्यक्ति की जगह 2 या 2 से अधिक व्यक्ति नगर में आ रहे साथ ही कई लोग बिना मास्क लगाए घूमते नजर आए, जिसके कारण पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है। इसी को लेकर दो पहिया वाहनों पर एक के तीन व्यक्ति बैठ कर बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई कर 105 गाड़ी जब्त की गई और साथ बिना मास्क लगाए बेवजह घूमने वालो को दंड बैठक भी लगवाई गई। वही दोपहर 2 बजे बाद नगर की सारी दुकाने बंद करवाने के लिए पुलिस बल के साथ मेघनगर नायब तहसीलदार चौहान, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, नगर परिषद मेघनगर सीएमओ विकास डावर अपने दल बल के साथ पहुंचे और सारी दुकाने बंद करवाई। वही सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात हैं। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। तथा पुलिस द्वारा लगातार नगर में भ्रमण कर लोगों को हिदायत दी जा रही है साथ ही थाना प्रभारी मेघनगर द्वारा जानकारी देते हुए सख्त लहजे में कहा कि लॉक डाउन के दौरान आंशिक छूट में लापरवाही करने वालों को बख्शा नही जाएगा उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.