Coronavirus: लॉकडाउन से चौपट हुआ धंधा, गुजराती सेन समाज नव युवक मण्डल ने सौंपा CM के नाम ज्ञापन; यह रखी मांग…

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
लॉकडाउन निश्चित तौर पर जिले वासियों को कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से बचा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन काफी हद तक हो रहा है। इसी का परिणाम है कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना के पॉजिटिव केस नहीं आए हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते लोगों की कमर टूटने लगी है। लॉकडाउन से शहर से लेकर गांव तक लोगों के बाल काटकर, दाढ़ी बनाकर भरण-पोषण करने वाला सेन समाज अब परेशान होने लगा है। लॉक डाउन के चलते अब घर का बजट बिगड़ गया है।
अपनी इसी परेशानी को लेकर गुजराती सेन समाज नव युवक मण्डल पेटलावद ने सीएम शिवराजसिंह चोहान के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार भूपेंद्र भिड़े को सौंपा। जिसमे उन्होंने आर्थिक राहत पैकेज देने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि कुछ दिनों तक और बंद रहा तो फिर खाने के लाले पड़ जाएंगे। अभी तो जो कुछ कमाया था किसी तरह काम चला रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति गंभीर होती जा रही है। समाज के कई लोग छोटी सी दुकान लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाते है। इसलिए शासन को चाहिए कि अपनी सुविधा के अनुसार निर्णय ले और सभी का ध्यान रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.