ब्लड डोनेशन टीम 24×7 हर सेवा कार्य मे रहता है सबसे आगे उनके 2 वर्ष पूर्ण होने और सबने दिए शुभकामना संदेश

0

 रितेश गुप्ता@थांदला

आज से 2 वर्ष पूर्व 4 मई 2018 के दिन 27 ब्लड डोनर लेकर चली टीम आज देखते ही देखते वृहद रूप में पहुच चुकी है| ब्लड डोनेशन टीम 24×7 के मुख्य सदस्यों द्वारा बताया गया कि थांदला में ब्लड की कमी को देखते हुए 4 मई 2018 को अजय सेठिया, समर्थ उपाध्याय,प्रशांत उपाध्याय,श्याम मोरिया,आनंद चौहान,मनीष बघेल,स्वप्निल जैन,अर्पित जैन, आनंद राठौर,नीरज श्रीवास्तव ने मिलकर शुरू किया था उसके बाद समय जैसे जेसे आगे बढ़ता गया कारवाँ बढ़ता गया और चैन बनती गयी इसी कड़ी में आज ब्लड डोनेशन बढ़ते हुए 424 डोनर के साथ सेवा में उपलब्ध है जो कि हर जगह ब्लड उपलब्ध करवाती है साथ ही अभी तक 385 रक्तदान ब्लड डोनेशन टीम के सदस्यों द्वारा किया जा चुके है एव बाहर प्रदेश में वहां के रक्तदुत के सहयोग से 600 से अधिक ब्लड डोनेशन सफलता पूर्वक कारवे दिए है | टीम के सदस्यों ने बताया कि टीम चाहे कोई भी सेवा कार्य हो उसमे हर दम तैयार रहती है अभी कोरोना महामारी में भी देश 22 मार्च से लॉकडाउन है तब से अभी तक टीम द्वारा प्रशासन के सहयोग से निरंतर हर क्षेत्र में सहायता की जा रही है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है| अभी तक 4 अवार्ड भी ब्लड डोनेशन टीम को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है| आज 4 मई 2020 को ब्लड डोनेशन टीम के 2 वर्ष पूर्ण होने और टीम की सेवा भावना की नगर के सभी गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी द्वारा सराहना की गई एव आगे भी इसी तरह सभी सेवा करते रहे इस तरह की शुभकामना दी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.