ज़रूरत मंदो को मेहता परिवार ने खाद्य व ज़रूरी उपयोग वस्तुएँ की वितरित

0

 विजय मालवी@बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली में ज़रूरत मंदो को मेहता परिवार द्वारा निरंतर खाद्य सामग्री व जरूरी उपयोग की वस्तुएँ प्रदाय की जा रही है। लोकडाउन के दोरान सबसे पहले 21 परिवारो को खाद्य व अन्य ज़रूरी सामान का वितरण किया गया । दूसरी बार ग्राम के 61 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें खाद्य दाल व अन्य आवश्यक सामग्री प्रदाय की गई मेहता परिवार द्वारा आज रविवार को 23 परिवारों को चिन्हित कर जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हैं उन्हें ज़रूरी सामग्री व सब्ज़ी क्रय करने हेतु ज़रूरत मंदो को नगद राशी का वितरण भी किया गया। इस प्रकार 105 परिवारों को जिनकी आर्थिक स्थितियाँ दयनीय है, तथा वर्तमान में कोई व्यवसाय नहि होने से उन्हें सामग्री का वितरण किया गया। मेहता परिवार द्वारा 5 वर्षीय बालिका यशवी मेहता के जन्मदिन पर जन्मदिन न मनाकर 61 परिवारों को खाद्य एवं ज़रूरी समान एवं नगद राशी सब्ज़ी आदी क्रय करने के लिए वितरित की गई। इस प्रकार लोकडाउन के दोरान निरंतर तीन बार ज़रूरत मंदो को सामग्री की वितरण किया गया एवं छोटे छोटे बालकों के लिए प्रत्येक परिवार में बिस्किट के पेकेट भी भिजवाए गए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.