संथारा साधिका लीला बहन की अंतिम यात्रा डोल द्वारा निकली

0

 रितेश गुप्ता@थांदला
संथारा साधिका लीलादेवी मेहता की अंतिम यात्रा “डोल” उनके निवास स्थान शांति नगर से प्रातः 8 बजे निकाली गई।  20 परिजनों के लिए सोश्यल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए प्रशासकीय अनुमति के अनुसार सीमित संख्या में प्रकाश शाहजी, कांतिलाल शाहजी, प्रवीण मेहता, दिनेश मेहता, सक्षम मेहता, सलोनी मेहता, समीक्षा मेहता, अर्पित मेहता, अरविंद रुनवाल, जितेंद्र भाई घोड़ावत, वीरेंद्र मेहता, संजय चोरडीया, प्रकाश पालरेचा, राजा पालरेचा, मयूर तलेरा, मनीष गोलेछा, पुर्वेश श्री श्रीमाल, गोलू वोहरा अंतिम यात्रा में शामिल हुए तथा समाजजनों ने अंतिम यात्रा मार्ग पर दूर से ही अपने अपने घरों से सभी ने दर्शन किए।  शांति कालोनी उनके
निवास स्थान से मठ वाला चौराहा-जवाहर मार्ग-आजाद चौक-पिपली चौराहा-जैन मंदिर- भंसाली चौराहा-गांधी चौक से स्वर्ग वाटिका (मुक्ति धाम) तक पहुँचे।
तपस्विनी सुश्राविक लीला बहन शांतिलाल मेहता का संथारा सहित 1 मई शुक्रवार को रात्री 8.20 पर 79 वर्ष की आयु में देवलोक हो गया। पूज्या महासती  निखिलशीलजी म.सा. के मुखारबिंद से 30 अप्रेल गुरुवार को दोपहर में आपश्री ने सचेत अवस्था मे संथारा ग्रहण किया था। संथारा साधिका  लीला बहन मेहता एक धर्मनिष्ठ व तपस्वी बहन थी। आपने अपने जीवन काल मे एक मास खमण, दो वर्षीतप, अनेक आठई तप, 500 आयम्बिल, सिद्धि तप
नवपद ओलिजी तप
आदि अनेक तप आराधना करके अपनी आत्मा को उन्होंने भावित किया।
आप प्रतिदिन दोनों समय प्रतिकमण, नित्य 5 सामयिक, नित्य रात्री संवर आराधना करती थी। 2 मई शनिवार को प्रातः 8 बजे आपकी डोली नगर के प्रमुख मार्गों से शासन की व्यवस्था अनुसार निकाली गई। संथारा साधिका तपस्वी लीला बहन शांतिलाल मेहता के दो पुत्र प्रवीण, दिनेश व दो पुत्री उषा, आशा सहित 2 पोता, 2 पोती, नाते नाती सहित भरा पूरा परिवार है।
संथारे के समाचार मिलते ही धर्मदास गण परिषद के भरत भंसाली, स्थानकवासी जैन श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मंत्री प्रदीप गादीया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, किरना एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल भंसाली, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अरविंद रुनवाल, एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा आदि गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.