पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
मानव को भुख लगे तो कह सकता है, मांग सकता है, किन्तु बेजुबान पशु किससे कहे। अलीराजपुर नगर में प्रतिदिन रात्रि मे अनेक बेसहारा गौमाता भोजन की तलाश में घुमती रहती है, इन्ही के दर्द को समझते हुए नगर के कुछ युवाओ ने पवित्र संकल्प लेते हुए दिसम्बर माह से प्रतिदिन रात्रि में नगर के चिन्हित चौराहों पर घास, सब्जी विक्रेताओं की प्रतिदिन की शेष सब्जीयां व अन्य पशु आहार सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उक्त कार्य मे कालू भाई राठौड़ द्वारा अपने लोडिंग वाहन से निःशुल्क सेवा दी जा रही है।वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन में श्री राम नवमी उत्सव समिति के गिरिराज मोदी, अक्षय गुप्ता, सुधांशु सिंह चन्देल, रितेश राठौड़, अभिषेक गहलोद आदि द्वारा भी आमजन के सहयोग से ये पूण्य कार्य किया जा रहा है। ॐ श्री नारायण जीवदया संकीर्तन समिति ने अलिराजपुर के नगरवासियों से आव्हान किया है, की यदि कोई भी इस पुनित कार्य में सहयोग करना चाहते हैं, तो यह सहयोग राशि स्वेच्छा अनुसार 20/- रुपये प्रति सप्ताह या अधिक देकर सहयोग कर सकते है। इसके साथ ही घर परिवार में किसी के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर भी एक दिन का ख़र्च उठाकर सहयोग किया जा सकता है।आपका यह छोटा सहयोग महादान होगा तथा गौमाता को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध हो सकेगा। उल्लेखनीय हैं, की विगत दिनों असाडपुरा निवासी एडवोकेट अशोक सिंह सोलंकी ने आपने पुत्र स्व. रौचक सोलंकी (गोलू) की पुण्य स्मृति में पशुआहार के लिए सहयोग राशि दी थी।
समिति के सक्रीय सदस्य सुरेश भाई राठौड़ ने बताया हैं, की नगर की दोनों समितियों द्वारा मिलकर निरन्तर यह कार्य किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए समिति के निम्नलिखित सदस्यों से भी सम्पर्क कर सकते है। जितेंद्रसिंह परिहार (भुरू) 9425942548, मनीष राठौड़ 9669506121, राघवेंद्र राठौड़ 9993959505, पवन सोनी 9993717130, अंकित राठौड़ 8827667799।