भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर
सेवा के संकल्प को लेकर कोविड-19 महामारी के चलते दिन रात तक डटे रहने वाले पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मीयो का ग्राम रंभापुर के श्याम प्रेमियों ने सम्मान कर अमिट मिसाल पेश की। सर्वधर्म सद्भावना व कर्म वीरो के प्रति सम्मान की भावना छोटे से गांव की नई मिसाल है।रंभापुर ग्राम से गुजरात की सीमा महज 4 किलोमीटर दूर से ही जुड़ जाती है।इस हेतु सटी गुजरात की पास की सीमा होने से पुलिस की सजगता सतर्कता व तत्परता और अधिक हो जाती है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के मार्गदर्शन में रंभापुर स्टाप व चौकी प्रभारी हरिसिंह चूंडावत मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान की सतत मॉनिटरिंग हर पल समर्पित रहकर कठिन परिस्थितियों में जुड़ने की अद्भुत क्षमता की सभी ग्रामवासियो ने सराहना की हैं।
वही अपनी जान की परवाह किए बिगर मेघनगर डॉ सेलक्सी वर्मा के सानिध्य में स्वास्थ्य विभाग महकमे का 24 घंटे कोरोना वायरस से जंग और सफाई कर्मियों का लगातार सफाई की ओर ध्यान पूरे ग्राम को सैनिटाइज कर सुरक्षित रखने की शानदार कर्तव्य निष्ठा पर उक्त समस्त कर्म वीरों का श्याम परिवार रंभापुर की ओर से नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर चौकी प्रभारी हरिसिंह चूडावत,थाना प्रभारी कोशल्या चौहान,डॉक्टर जामुसिंह सहलोद,सरपंच बाबू सिंह गड़ावा, सफाई कर्मी मीडिया कर्मी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
)