शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर खाद्यान्न वितरण में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां
राज सरतलिया, पारा
शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर खाद्यान्न वितरण को लेकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान ग्रामीण गेहूं, चावल, शकर के लिए लाइन बना कर खड़े है पर सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे नियम व्यथा नजर आए। जिला प्रशासन के इन नियमों का यहां पर कोई पालन नहीं हो रहा है। वहीं समूचे विश्व सहित हमारे देश प्रदेश में कोविड.19 कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है इसे हम किस्मत ही मानेंगे कि अभी तक मध्य प्रदेश का झाबुआ जिला आदिवासी अंचल ग्रीन झोन बना हुआ है। निश्चित ही प्रशासन की सख्ती और लॉक डाउन के पालन का ही नतीजा है पर जैसे.जैसे समय बीत रहा है लॉक डाउन की खत्म होने की तारीख नजदीक आ रही है तो ऐसे दृश्य आम हो गए हैं। बैंकों में इस तरीके की भीड़ लग रही है तो कहीं उपभोक्ता भंडारों पर यह दृश्य पारा उपभोक्ता भंडार का है जहां सोशल डिस्टेंस जैसे शब्द व्यर्थ नजर आ रहे हैं जिला प्रशासन के नियमों का सीधा सीधा उल्लंघन है।