वीरेंद्र बसेर#घुघरी
जिला टीकाकरण अधिकारी का भ्रमण
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा द्वारा आज पेटलावद क्षेत्र के अंतर्गत रतलाम की सीमा पर लगे चेकप्वाइंट का निरीक्षण किया गया। गणावा द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए तथा Covid 19 महामारी से लोगों को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाता है, यह बताया गया। डॉक्टर गणावा द्वारा करवड़ फोकल प्वाइंट का भी निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में सेक्टर सुपरवाइजर दीपक बसेर, हीरालाल सोलंकी भी उपस्थित थे । इसके अलावा ग्राम करवड में टीकाकरण का निरीक्षण किया गया जिसमें हेमलता पडियार द्वारा टीकाकरण कार्य किया जा रहा था। करवड में एक गर्भवती जो टिकाकरण सैशन पर नहीं आ पाई थी वहां का भी जाकर कोविड -19 मे यह जानकारी दी गई की गर्भवती माताओ को कोविड 19 के तहत किस प्रकार सुरक्षीत रखना है, यह बताया गया।
साथ ही डॉ गणावा द्वारा मांडन उप स्वास्थ्य केंद्र के ग्राम सुलतानपुरा का निरीक्षण किया गया।टीकाकरण सैशन पर अनुग्रह तोमर टीकाकरण कार्य कर रही थी वहा भी मुख्यतः कोविड 19 के अंतर्गत चार बातों का विशेष अमल करने हेतु बताया गया जिसमें एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखना। अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग का बताया गया। बार-बार हाथ धोने के महत्व को समझाया गया जिससे स्वस्थ वातावरण में जीवाणु तथा कीटाणु को खत्म किया जा सके। लाक डाऊन उनके अंतर्गत घर पर ही रह कर करोना वायरस को खत्म करना है तथा सर्दी खांसी है बुखार होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर से जल्द पहुंचने की सलाह दी गई।
)