विश्व हिंदू परिषद ने संतों की निर्मम हत्या के सम्बंध में सौपा ज्ञापन

0

  अलीराजपुर live डेस्क

विश्व हिंदू परिषद द्वारा माननीय राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौपा ज्ञापन में बताया गया 16 अप्रेल को रात्रि 9 बजे पालघर, महाराष्ट्र में निर्दोश पुज्य संत कल्पवृक्षजी गिरी महाराज, पुज्य सुशीलजी गिरी महाराज  नीलेशजी तेजगणे की निर्दयता पुर्वक हत्या कर दी गई । जिस समय पुरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है ऐसे समय में सामुहिक भीड़ को किसने हथियारों के साथ घटना स्थल पर बुलाया पुलिस की उपस्थिति में माव लिंचिंग की घटना हुई परन्तु इस जघन्य हत्या काण्ड को, इस खन खराबे को रोकने के लिये स्थानिय पुलिस ने संतों को ना ही सुरक्षा प्रदान की, ना ही संतों के साथ हुई मारपिट से बचाव कराया और जब हत्यारे संतों को जान से.मारने लगे तब भी पुलिसबल ने हवाई फायरिंग करके संतों की हत्या को रोकने का प्रयास तक नहीं किया,आखिर क्यों, क्या कारण है? कहीं इस तरह हिन्दू धर्म पर आघात तो नहीं हो रहा? ऐसे अनेक प्रश्न है जो यह दर्शातें है कि यह हत्याकाण्ड एक पुर्व-सुनियोजित षड़यंत्र का परिणाम है । निर्दोश पूज्य संतो की निर्मम हत्या को लेकर समग्र हिन्दू समाज में रोष ही नहीं आक्रोष भी है किन्तु दूसरी ओर देश में फैल रहे. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में लॉकडाउन करके, देशवासियों को घर पर ही रहने व “दो गज दूरी, बहुत जरूरी” का पालन करने जो आवान किया है इसके चलते प्रधानमंत्री के आह्यन की अवहेलना कदापि नहीं की जा सकती। महामारी के इस दौर में,.भारतीय संविधान/प्रशासन के द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे दिशा निर्देशों के पालनार्थ विरूद्ध सड़क पर आकर धरना व विरोध प्रर्दशन भी नहीं किया जा सकता । वामपंथी, आवार्ड वापसी गैंग व खॉन मार्केट गेंग इस समय चुप है। क्योंकि यह हिन्दू समाज के निर्दोश पूज्य संतों की हत्या का मामला है। सम्पूर्ण हिन्दू समाज इस दर्दनाक घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपनी आवाज व आक्रोश को इस पत्र में समेट कर आपसे माँग करता है कि निर्दोश पुज्यनीय संतों के इस निर्मम हत्याकाण्ड की शिघ्र अतिशिघ्र उच्चस्तरीय जाँच कर इससे जुड़े प्रत्येक दोषीयों को फाँसी की सजा दी जाये एवं अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन न करने वाले पुलिस बल पर भी एफ आई आर की जाए । ज्ञापन जिला अध्यक्ष गणपत गुप्ता, रामनारायण  माली, संजय पंवार आदि द्वारा प्रेषित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.