जितेंद्र वाणी@नानपुर
दाऊदी बोहरा समाज(अंजुमने इज्जी जमात कमेटी) के द्वारा आज नानपुर पुलिस थाने पर नायब तहसीलदार सरिता गामड़ एवं थाना प्रभारी मोहनसिहं डावर को आलीराजपुर जिला कोरोना राहत कोष हैतु चैक भेंट किया गया। ,इस अवसर पर समाज के सेक्रेटरी खुजैमा राज,हुजैफा मर्चेंट, एवं मीडिया प्रभारी शफ़क़त दाऊदी उपस्थित थे।नायब तहसीलदार गामड़ ने समाज के इस प्रयास पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की ऐसी महामारी के समय सभी समाजजनो को मुक्त हस्त से सहयोग करना चाहिए,आपने बताया की आलीराजपुर, आम्बुआ आदी स्थानो के बोहरा समाज के लोगों ने भी अच्छी राशी कोरोना फण्ड मे भेट की है। थानेदार डावर ने भी बताया की स्थानीय बोहरा समाज के लोगो ने राष्ट्रीय सहायता कोष मे भी सहयोग किया है, साई समिति एवं नागरिक मंच के द्वारा संचालित राहत सामग्री मे बोहरा समाज के प्रत्येक परिवार ने बढ-चढ कर सहयोग किया है
दाऊदी बोहरा समाज के प्रवक्ता पत्रकार शफ़क़त दाऊदी ने बताया की माहे रमजान चल रहे हैं।कोरोना वायरस के संक्रमण काल में महामारी से संपूर्ण विश्व जूझ रहा है। कमोबेश विश्व का हर देश महामारी से छुटकारा पाने के लिए लॉक डाउन का पालन कर रहा है, भारत भी इससे अछूता नहीं है।
दाऊदी बोहरा समाज भी अनुशासित तरीके से लॉक डाउन का पालन कर रहा है।
समाज के धर्मगुरू डाॅ.सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब(त.उ.श.) के मार्गदर्शन में समाज ने संपूर्ण रूप से अपने आप को घरों में सीमित कर, इंटरनेट के माध्यम से जोङ लिया है, सारी धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों का संचालन स्मार्ट फोन पर एप और प्रत्यक्ष जुङाव द्वारा हो रहा है।
पांचों नमाजो के अरकानो की पाबंदी का निर्धारित प्रारूप के अनुसार संचालन और दुआओं का ओनलाईन प्रस्तुतिकरण लॉक डाउन के प्रावधानों के सुचारू पालन में मदद कर रहा है। प्रति दिन रात को आनलाईन मज़लिस में विश्व भर के बोहरा जाकेरीन उपलब्ध होते हैं। रमजान के पवित्र माह के महत्व के मद्देनजर सारी तैयारी पुर्व मे ही पूर्ण कर ली गयी थी। प्रत्येक बोहरा परिवार को रमजान के रोजे व अन्य जरूरत के मद्देनजर खाद्यान्न सामग्री,सेहरी, इफ्तारी का सामान घरों पर पहुंचा दिया गया है। लॉक डाउन के चलते मस्जिदों मे इकट्ठे होने का प्रावधान समाप्त कर हर बोहरा सदस्य अपने घर पर नमाज़ पढे और इमामत करें उसकी पूरी व्यवस्था की गयी है । सैमीनार के जरिए रमजान की पाबंदियों,रोजे की पाबंदी व दुआओं के पढ़ने का प्रशिक्षण सभी बोहरा भाईयों को दिया गया है। सैयदना साहब और उनके पूर्वज मुकद्दस सैयदना साहैबो से तत्कालीन प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री से काफी मधुर सम्बन्ध रहे हे।
वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी परंपरागत संबंध रहै हैं।
24 सितम्बर 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ इंदौर के मोहर्रम की हजरत इमाम हुसैन की शहादत की मजलिस में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में भी श्रद्धेय सैयदना साहब की ओर से 53 करोड़ रुपये का योगदान दिया गया है।
दाऊदी बोहरा समाज की उत्पत्ति गुजरात के खंबात से हुई, जिसमें लगभग शत-प्रतिशत व्यापारी हैं, शत-प्रतिशत साक्षरता व संगठित अनुशासित प्रबंधन है। दाऊदी बोहरा समाज मिश्री कैलेन्डर का अनुसरण करते हैं। शफ़क़त दाऊदी ने बताया की मेरा सौभाग्य है मैं भी दाऊदी बोहरा समाज का अनुशासित सिपाही हूँ। धर्मगुरु डाॅ.सैयदना साहैब प्रति दिन अपनी बेशकीमती दुआओ मे हिन्दुस्तान एवं सारे आलम को इस महामारी से निजात मिले और भारत विश्व का सिरमौर बनें, इसके लिये दुआ फरमाते है।
___________________________
__________________________