Covid-19 महामारी के बीच आगे आये मुस्लिम कमेटी व राठौड़ परिवार; दिया दान

0

 मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

विगत महीनों से फैली महामारी कोरोना वायरस से पीड़ितों के लिए दवाईयों तथा अन्य संसाधनों हेतु शासन प्रशासन स्तर पर विभिन्न योजनाएं संचालित हैं ।इसी कड़ी में निजी तथा सामाजिक समितियों की ओर से आर्थिक मदद की जा रही है । आम्बुआ जैसे छोटे कस्बे से भी नायब तहसीलदार श्री शशांक दुबे की प्रेरणा से दान दाता दान कर रहे हैं।

हमारे संवाददाता के अनुसार इस संकट की घड़ी में देश में एकजुटता देखी जा रही है जानलेवा महामारी कोरोना से सभी और हड़कंप मचा है। इस महामारी से सब जूझ रहे हैं सब लड़ रहे हैं ।लॉक डाउन के कारण भले ही धंधे, व्यवसाय ठप पड़े हैं मगर सामाजिक संस्थाओं समाजसेवियों की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी आपदा मद में यथा योग सहयोग दे रहे हैं ।अलीराजपुर जिले के युवा नायब तहसीलदार शशांक दुबे द्वारा कस्बे में लॉक डाउन की स्थिति पर नजर रखी जा रही है उन्हीं के आह्वान पर विगत दिनों तथा आज आम्बुआ में  जगदीश शम्भूलाल राठौड़ परिवार की ओर से ₹5001 जगदीश राठौर द्वारा मुस्लिम पंच कमेटी की ओर से सदर शाहिद कुरेशी, अमान पठान, फिरोज भाई (इंदौर वाले) मलंग खान आदि ने नायब तहसीलदार को ₹ 6000 का चेक दिया। इस अवसर पर  पूर्वा शर्मा सहायक इंजीनियर पीएचई इस अवसर पर बीएमओ डॉ. जयदीप जमीदार थाना प्रभारी विकास कपीस हल्का पटवारी जितेंद्र सिंह डुडवे शकील कुरेशी, कृष्णकांत जायसवाल, आशीष राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

 

)

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.