मुख्यमंत्री चौहान विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से ग्राम खामट के राजू, दमडिया, थुनिया से हुए रूबरू

0

अलीराजपुर

 कोरोना वायरस के मद्देनजर बीते एक माह से गुजरात में फंसे ग्राम खामट निवासी राजू ठकराल, दमडिया ठकराल, थुनिया ठकराल, रामला कनेष घर वापसी पर रविवार को विडियों कान्फ्रेन्स के माध्यम से म.प्र. के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान से रूबरू हुए। म.प्र. सरकार के विषेष प्रयासों से उक्त सभी व्यक्ति अपने छोटे-छोटे बच्चों और परिवार सहित अपने घर लौट आए। प्रषासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात उक्त सभी परिवार अपने गृह ग्राम खामट पहुंचे। रविवार की शाम मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से राजू ठकराल, दमडिया ठकराल, थुनिया ठकराल से रूबरू होते हुए उनकी कुशल क्षेम पूछी। मुख्यमंत्री चौहान ने उक्त सभी व्यक्तियों से एक-एक करके चर्चा की। उनके गुजरात में मजदूरी स्थल पर फंसने, वहां से पैदल आने और सनखेडा में आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं तथा गुजरात से म.प्र. आने हेतु की गई व्यवस्थाओं, जिला प्रशासन द्वारा उन्हें घर तक पहुंचाने, भोजन, चिकित्सकीय जांच की बात भी जानी। साथ ही घर पहुंचने पर उन्हें मिले राषन, खाद्यान्न सामग्री एवं प्रवासी मजूदर हेतु एक-एक हजार रूपये खाते के मिलने की बात भी जानी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अन्य जिलों के श्रमिकों से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री  चौहान ने सभी से आह्वान किया कि वे अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करें। हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से थोडे-थोडे समय में साफ करें। विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से राजू ठकराल, दमडिया ठकराल, थुनिया ठकराल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को मामा कहकर संबोधित करते हुए संकट की इस घडी में मदद के लिए आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.