132/133 केवी सब स्टेशनों पर प्री-मॉनसून मैंटेनेंस कार्य हुआ शुरू, इन ग्रामों के विद्युत लाइनें सुबह 8 से 12 बजे तक रहेगी बंद

0

वीरेन्द्र बसेर, घुघरी

कार्यालय सहायक यंत्री संचा/संधा मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड उपसंभाग पेटलावद ने 33 केवी लाइनों के प्री-मानसून मैंटेनेस के तहत सब स्टेशनों पर मैंटेनेंस कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए। इसके तहत 132/33 केवी सब स्टेशन पेटलावद के सारंगी 33 केवी लाइन सेक्शन 132/33 केवी पेटलावद-सारंगी, बोड़ायता, टेमरिया, करवड़ पर आज मैंटेनेंस कार्य प्रारंभ कर दिया है, जिसमें सुबह 8 से 12 बजे तक विद्युत कटौती की जाएगी। वहीं करवड़ में 28 अप्रैल को मैंटेनेंस कार्य किया जाएगा, 29 अप्रैल को बामनिया-खवासा, 30 अप्रैल को खवासा, 1 मई को टेमरिया-करवड़, 2 मई को करवड़, 3 मई को रायपुरिया, मोहनकोट, हमीरगढ़, 4 मई को मोहनकोट, 5 मई को हमीरगढ़, 6 मई को उमरकोट, झकनावदा, बोलासा, 7 मई को बोलासा-झकनावदा, 8 मई को बोलासा तथा 9 मई को पेटलावद में 132/133 केवी सेक्शन लाइन के कार्य के लिए उक्त ग्रिड से विद्युत सप्लाइ बंद किया जाएगा तो सुबह 8 से 12 बजे तक बंद रहेगा और इस दौरान विद्युत मैंटेनेंस कार्य किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.