Coronavirus Lockdown: अन्य राज्यों में फंसे MP के मजदूर ऐसे आ सकेंगे अपने गांव…; देखिये EXCLUSIVE आदेश

0

फिरोज खान/सलमान शैख़@ झाबुआ-आलीराजपुर Live
लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को सरकार मध्यप्रदेश वापस लाएगी. इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इसके लिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों को अपर मुख्य सचिव ने आदेश जारी किये है, जिसमे ई-पास की सुविधा दी गई है। अन्य प्रदेशों में फंसे व्यक्तियों को लाने के लिए उनके परिवार जनों को मध्यप्रदेश ले जाने की अनुमति दी जाएगी। इसी के साथ मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों के फंसे हुए मजदूरों को भी उनके प्रदेशों में जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी. इसके लिए वे स्वयं के साधनों अथवा उनकी राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध कराए गए साधनों का प्रयोग कर सकेंगे. मध्यप्रदेश में ही एक जिले के दूसरे जिले में फंसे मजदूर भी अपने जिलों को लौट सकेंगे। यह कार्य पूरी सावधानी से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए किया जाएगा. राज्य तथा जिलों की सीमाओं पर स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण की अच्छी व्यवस्था की।
देखिये यह जारी आदेश ....

Leave A Reply

Your email address will not be published.