राज सरतालिया@पारा
देश सहित संपूर्ण विश्व इन दिनों नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी जानलेवा और भयावह महामारी से जूझ रहा है। भारत देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रहीं है। साथ ही संक्रमित होकर कई मरीज असमय काल के गाल में भी समाहित हो रहे है। इस बीच सबसे बड़ी सेवा के रूप में कोरोना यौद्धाओं के बतौर मरीजों का उपचार जो चिकित्सक, वार्ड बॉय, नर्सेस, पैथालॉजिस्ट कर रहे है, उनकी सुरक्षा अत्यंत आवष्यक है। देश में वर्तमान में कई डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित होकर इन कर्मवीरों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने झाबुआ जिले में कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु मैदान में उतरकर जंग लड़ रहे चिकित्सक, नर्सेस, वार्ड बॉय एवं पैथालॉजिस्ट के लिए कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच करते समय एवं सेंपल लेते समय उनकी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड-19, सेंपल कलेक्शन की यूनिट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा को कोविड-19 सैंपल कलेक्शन के लिए एक यूनिट भेंट की। इस मौके पर डॉक्टर ए एस खान,पैथालॉजिस्ट कलविस डावर , जिला ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट्री एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश मोदी,सुरेश सरतालिया ,राजेंद्र सिंह राठौड़, नरसिंह जमरा, यतीन्द्र सरतालिया आदि उपस्थित थे।
)