लॉकडाउन में नियमों की उड़ाई धज्जियां, भीड़ एकत्रित होने से खतरा बढ़ा

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर में लॉकडाउन का पालन नही हो रहा है। रोजाना सुबह 6 से 9 बजे तक ग्रामीणों की भीड़ जमा हो रही है जिसमे दुकानदारों न मास्क पहने हुए नजर आते हैं और न ही दुकानों को वे सैनेटाइज कर रहे हैं। ऐसे में धार जिले के अन्य इलाकों से भी ग्रामीणों की आवाजाही हो रही है। अगर बाजारो में कही संक्रमित व्यक्ति आ कर ग्राम में घूम जाये तो पूरे नगर सहित आस पास के ग्रामीणों की आफत आ सकती है ऐसे में जिम्मेदार प्रशासन को सख्ती से बरतनी होगी। नानपुर में तीन से चार घण्टे की यह छूट कही भारी न पड़ जाये जब कि धार सीमा से लगे फाटा रेस्ट हाउस के सामने पुलिस प्रसाशन के द्वारा बैरियर लगा के आवाजाही पर रोक लगाई हुई है ऐसे में माल वाहन होने के बहाने अन्य जिले के ग्रामीण आसानी से आ जा रहे है जब अधिकारियों से पूछा गया तो बताया कि हम खाद सामान अन्य जिले की मण्डियों में ले जा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बड़े व्यापारी तो इंदौर से सामान लेकर दाहोद गुजरात मे समान बेचने कर कमाई भी कर रहे है। क्या ऐसे व्यापारियों की पुलिस निगरानी करके करवाई क्यो नही कर रही है। आज हाट बाजार होने से सुबह ग्रामीणों की भीड़ जमा होने व पूरा मार्केट खुलने लग गया था जहा वहा भीड़ भाड़ नजर आ रही थी जिसमें सीमेंट, सरिये, अनाज के वाहनों को पुलिस ने पकड़ा भी था पर करवाई नही हुई किसी पर कई सवालों को जन्म देता है। ऐसे अन्य दुकानदारो द्वारा थाने पर जा के शिकायते भी की गई है। प्रसाशन का ढील ढाल रवैया आखिर क्यों है वही पंचायत द्वारा दुकान दारो से बैठक वसूली की रसीदे देकर वसूली भी की जा रही है पुलिस की निगरानी में बाजार खुल रहे है। इस संबंध में सरपंच सावन सिंह मारू ने कहा कि कल हमारे द्वारा वसूली की गई थी आज सुबह 6 से 8 बजे तक ही मार्केट में दुकाने लगाई गई थी आज वसूली नही की गई है सुबह से ही भगाया गया था।
थाना प्रभारी मोहनसिंह डावर कुछ समय के लिए छूट दी गई थी हमने मुनादी भी करवाई थी उसके बाद भी ग्रामीणों को समझाइश देकर पहुंचा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.