बिना पास के अंतर राज्जीय आवागमन करने पर हुई एफ आई आर

0

 भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल

कोरोना महामारी कोविड 19 को लेकर अब झाबुआ प्रशासन सख्त है जिसके चलते पिटोल बॉर्डर और गुजरात बॉर्डर पर काफी दिनों से अंतर राज्जीय आवागमन बिना शासकीय पास को लेकर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। बिना शासकीय पास से गुजरात से आने वाले लोगों को मध्य प्रदेश बॉर्डर से वापस गुजरात भेज दिया जाता है। वहीं गुजरात में भी शासकीय पास नहीं होने से वह लोग भी मध्य प्रदेश के लोगों को वापस मध्य प्रदेश की सीमा में भेज देते हैं। इस प्रकार भी आने जाने में बहुत दोनों राज्यों के लोगों को कठिनाई हो रही है। वहीं मध्य प्रदेश गुजरात एवं गुजरात सरकार द्वारा शासकीय पास दिखाने पर ही मध्य प्रदेश या गुजरात में प्रवेश दिया जाता है इस कार्य की सतत निगरानी स्वयं पुलिस अधीक्षक झाबुआ विनीत जैन देख रहे हैं वही बॉर्डर पर उपस्थित कर्मचारियों को शक्ति से इनका पालन करने को कहा है । इसी कड़ी में आज पुलिस कप्तान द्वारा सुबह 10 बजे झाबुआ से गुजरात के गरबाडा जा रहे गुजरात इलेक्ट्रिक बोर्ड के जूनियर इंजीनियर विमल कुमार पिता शांतिलाल भमोरिया निवासी लक्ष्मी नगर पर पिटोल चौकी पर एफ आई आर दर्ज कराई क्योंकि उनके पास गुजरात में जाने का शासकीय पास नहीं था जिसके तहत के भादवि की धारा 188., 269, 270, आपदा प्रबंधन कानून उल्लंघन के तहत आदेश की अवहेलना तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले को दर्ज कराने में झाबुआ तहसील के नायब तहसीलदार हर्षल बेहरानी द्वारा कराया गया जिसमें विवेचना पिटोल चौकी पर पदस्थ एएसआई सोलंकी कर रहे हैं । वहीं कार्यवाही चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह चौहान ने की जूनियर इंजीनियर विमल कुमार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.