अनाज लेने के लिए लग गया था मेला; सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने संभाला मोर्चा, पंचायत ने लगवाया टेंट

0

लवेश स्वर्णकार@रायपुरिया

शासन ने गरीबो को अनाज देने का फैसला लिया है लिहाजा राशन दुकानों पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है। सोसायटी दुकान के सामने मेले जैसा माहौल बनने लगा जो सोसायटी की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है भीड़ इस तरह हो रही है लोग अपना नम्बर जल्दी आ जाए। इसलिए सुबह 7 बजे से आकर कतार लगा लेते है ।जिससे स्थानीय सोसायटी की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है यहां शोसल डिस्टेंसिंग ओर लोगो को एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए कोई प्रयास नही किए है पुलिस तो संक्रमण के खतरे के बाद भी अपना काम कर रही है। लोगो को अनाज देना भी जरूरी है इसलिए पुलिस भी इन्हें समझाइश दे रही लेकिन लोग पुलिस की भी नही मान रहे सोसायटी पर उमड़ी भीड की जानकारी के बाद सरपंच सुखराम मेड़ा उपसरपंच महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर पुलिसकर्मी पार्वती,अविनाश, रवि ओर प्रधान आरक्षक चत्तरसिंह रावत ने वहां जाकर मोर्चा संभाला जिसके बाद 100 महिला और 100 पुरुष को राशन की पर्ची दी गई बाकी को कल आने के लिए समझाइस देकर घर भेजा गया है लेकिन इन सब प्रयासों के बाद भी शोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही के बराबर हो रहा है ।सोसायटी प्रबंधन और मैनेजमेंट को चाहिए कि वो शासन की योजना के तहत अनाज वितरित तो करे लेकिन लोगो को दूरी बनाए रखने के लिए रस्सिया या गोले बनाकर एक दूसरे से दूर खड़े रहने की व्यवस्था करे अन्यथा इस तरह लाक डाउन के नियमों की धज्जियां तो उड़ रही है सक्रमण का खतरा भी होने की संभावना बन सकती है ?

*ग्राम पंचायत ने लगवाया टेंट*

शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने पहुँचे ग्राम पंचायत रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेड़ा ने धूप में खड़े हो कर अनाज ले रहे ग्रामीणों के लिए टैंट लगाए गए जिसकी लोगो ने सराहना की है।

विधायक वालसिंह मेड़ा द्वारा प्रदत्त मास्क का वितरण भी सोसायटी में राशन लेने आए ग्रामीणों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए साथ ही सेनेटाइजर का भी छिड़काव ग्रामीण इलाकों में ग्राम पंचायत के माध्यम से जल्द ही करवाया जाएगा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.