20 अप्रैल के बाद किन-किन शर्तो से मिलेगी जिले में छूट; जानने के लिए देखिये यह महत्वपूर्ण ख़बर

0

झाबुआ Live Desk
लॉकडाउन के बीच झाबुआ जिले के लोगों के लिए खुशखबरी का समाचार सामने आया है। जिला प्रशासन 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन के दौरान कुछ क्षेत्रों में छूट देने जा रहा है।आपको बता दे कि कल 20 अप्रेल है यानी पीएम मोदी ने विगत 14 अप्रेल को अपने सम्बोधन में कहा था उन्होंने आगे कहा कि जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।

कल अंतिम दिन है। यानी अगर कल तक सबकुछ सही रहा तो झाबुआ जिले में भी विचार किया जाएगा, क्योंकि झाबुआ जिला भी ग्रीन झोन में है। इसलिए, न खुद कोई लापरवाही करनी है और न ही किसी और को लापरवाही करने देना है।

परसो से यानी 21 अप्रेल से जिले में किराना व्यापारियों के साथ अन्य दुकानदारों को किन शर्तो पर और क्या छूट दी जा सकती है, इसे लेकर झाबुआ आलीराजपुर Live न्यूज़ के चीफ एडिटर से जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने EXCLUSIVE बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट में सांसद गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर प्रबल सिपाहा व एसपी विनीत जैन की मौजूदगी में क्राइसिस मैनेजमेंट की जिला स्तरीय बैठक होना है। इस बैठक में व्यापारी संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य नागिरक शामिल होंगे। चुकी झाबुआ जिला लगातार ग्रीन झोन में बना हुआ है इसलिए बैठक में यह तय किया जाएगा ,कि कैसे यहां छूट दी जा सकती है, वह शर्ते क्या रहेगी, किन नियमो के साथ ढील दी जाना चाहिए। कल दोपहर 2 बजे तक यह तय हो पायेगा। कल जो तय होगा उसके परिणामो को 21 अप्रेल से जिले में लागू किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.