कोविड-19 व लॉकडाउन में जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन करवाने में जुटे जागरुक नागरिक मंच के सदस्य

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

प्रतिदिन भोजन वितरण कर रहे है जागरूक नागरिक मंच के सदस्य
आम्बुआ।कोरोना वायरस की इस संकट की घड़ी में ग्राम आम्बुआ के कुछ सक्रिय लोगों ने जागरूक नागरिक मंच बनाकर गरीब ओर जरूरतमंद लोगो को प्रतिदिन शाम को भोजन वितरित किये जाने का जिम्मा उठा कर मानवता की मिसाल कायम कर रखी है।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मंच के सदस्य हासिम अली बोहरा,घनश्याम चौहान ने बताया की जब से देश मे लॉक डाउन हुआ उसके बाद से ग्राम आम्बुआ क्षेत्र में निवासरत दैनिक मजदूरी पेशा गरीब वर्ग ओर अन्य जरूरतमंद लोगों के समक्ष भोजन की गम्भीर समस्या आ खड़ी हुई थी।उनकी परेशानी को देखते हुए यहां के सक्रिय सेवाभावी सदस्य हासिम अली बोहरा,घनश्याम चौहान,,राकेश राठौड़,दाऊद बोहरा,मोहम्मदी बोहरा,ब्रजेश राठौड़,हुजैफा लजीज आदि ने जागरूक नागरिक मंच बनाकर आपसी सहयोग और जन सहयोग से गरीब करीब 150 लोगों को सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रतिदिन तैयार भोजन के पैकेट उनके घर घर जाकर वितरण करने की जवाबदारी उठाई है।जो वर्तमान में निरन्तर जारी है।इसमे अभी तक क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया, मोहम्मद सेठ बोहरा,मोहम्मद कुवैत,फिरोज इंदौरी,एफएमबी आम्बुआ,सत्यनारायण सेठ अलीराजपुर, भागीरथ चौहान,मुनव्वर बोहरा,सलीम टेंटवाले, विकास कपीस थाना प्रभारी,दो अन्य गुप्तदान सहयोगियों ने योगदान देकर एक दिन के भोजन में सहयोग दिया है। रहा है।और भी दानदाता स्वेच्चिक रूप से आगे आ रहे है।इसमे आर्थिक और अनाज देकर सहयोग किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य मे आम्बुआ निवासी कासिम अली इस्माइल बोहरा जो वर्तमान में कुवैत में नोकरी कर रहे हैं,उन्होंने भी अपनी ओर से साढ़े तीन हजार की राशि भेजकर यहां के गरीब वर्ग की एक दिन की भोजन की व्यवस्था करवाई है।ग्रुप के इन सेवाभावी सिपाहियों की हर कोई मुक्त कंठ से प्रशंशा कर रहे है।समिति के लोगो ने अन्य दूसरे लोगो से भी इस पुनीत सद्कार्य में यथायोग्य सहयोग करने की अपील की है।
आम्बुआ में प्रतिदिन भोजन वितरण कर रहे है जागरूक नागरिक मंच के सदस्य
आम्बुआ।कोरोना वायरस की इस संकट की घड़ी में ग्राम आम्बुआ के कुछ सक्रिय लोगों ने जागरूक नागरिक मंच बनाकर गरीब ओर जरूरतमंद लोगो को प्रतिदिन शाम को भोजन वितरित किये जाने का जिम्मा उठा कर मानवता की मिसाल कायम कर रखी है।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मंच के सदस्य हासिम अली बोहरा,घनश्याम चौहान ने बताया की जब से देश मे लॉक डाउन हुआ उसके बाद से ग्राम आम्बुआ क्षेत्र में निवासरत दैनिक मजदूरी पेशा गरीब वर्ग ओर अन्य जरूरतमंद लोगों के समक्ष भोजन की गम्भीर समस्या आ खड़ी हुई थी।उनकी परेशानी को देखते हुए यहां के सक्रिय सेवाभावी सदस्य हासिम अली बोहरा,घनश्याम चौहान,,राकेश राठौड़,दाऊद बोहरा,मोहम्मदी बोहरा,ब्रजेश राठौड़,हुजैफा लजीज आदि ने जागरूक नागरिक मंच बनाकर आपसी सहयोग और जन सहयोग से गरीब करीब 150 लोगों को सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रतिदिन तैयार भोजन के पैकेट उनके घर घर जाकर वितरण करने की जवाबदारी उठाई है।जो वर्तमान में निरन्तर जारी है।इसमे अभी तक क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया, मोहम्मद सेठ बोहरा,मोहम्मद कुवैत,फिरोज इंदौरी,एफएमबी आम्बुआ,सत्यनारायण सेठ अलीराजपुर, भागीरथ चौहान,मुनव्वर बोहरा,सलीम टेंटवाले, विकास कपीस थाना प्रभारी,दो अन्य गुप्तदान सहयोगियों ने योगदान देकर एक दिन के भोजन में सहयोग दिया है। रहा है।और भी दानदाता स्वेच्चिक रूप से आगे आ रहे है।इसमे आर्थिक और अनाज देकर सहयोग किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य मे आम्बुआ निवासी कासिम अली इस्माइल बोहरा जो वर्तमान में कुवैत में नोकरी कर रहे हैं,उन्होंने भी अपनी ओर से साढ़े तीन हजार की राशि भेजकर यहां के गरीब वर्ग की एक दिन की भोजन की व्यवस्था करवाई है।ग्रुप के इन सेवाभावी सिपाहियों की हर कोई मुक्त कंठ से प्रशंशा कर रहे है।समिति के लोगो ने अन्य दूसरे लोगो से भी इस पुनीत सद्कार्य में यथायोग्य सहयोग करने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.