Covid-19 की जंग में विधायकद्वय भूरिया-मेड़ा ने पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से 1 लाख तीस हजार मास्क किये वितरित

0

राज सरतालिया@पारा

कोरोना महामारी से निपटने की जंग में इन दिनों झाबुआ जिले के कई समाजसेवी और संगठन सहयोग करने में दिन-रात लगे हुए हैं। वही झाबुआ और पेटलावद के विधायकद्वय कांतिलाल भूरिया तथा वालसिंह मेड़ा ने भी अपने विधानसभा क्षेत्रों के रहवासियों की खैर- खबर लेते सहयोग के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक वालसिंह मेड़ा ने बताया कि वे कोरोना संकट से निपटने के लिए हर सेवा देने को तैयार हैं। आप ने कहा कि पूरे पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख तीस हजार मास्क विधायक निधि से बनकर बांटने का काम शुरू हो गया है। इस कड़ी में रविवार को रामा ब्लाक विकासखंड की 29 ग्राम पंचायतों के लिए करीब 45000 मास्क उपलब्ध कराए गए हैं। पारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पारा, बलोला, सिलिखोदरी, वगलावाट भूरिया, रजला, गुलाबपुरा, कलमोडा, ढोचका, चूड़ेली, बराड़, नरसिंहपुरा, दौलतपुरा, खरडू बड़ी, झकेला आदि में फिलहाल 1- 1 हजार मास्क कार्यकर्ताओं द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वितरित किए जा रहे हैं। विधायक ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों और फलियों में दवाई छिड़काव का कार्य भी शुरू हो रहा है। आप ने ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा की। अपने ग्रह ग्राम झकेला में पारा क्षेत्र के ग्रामों से आए कार्यकर्ताओं को विधायक ने अपने हाथों से मास्क सौपें। इस अवसर पर सलेल पठान, केमता डामोर, प्रताप परमार, जोगड़िया निनामा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.