सोयाबीन कच्चे तेल से भरा टैंकर पलटा, दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में फंसा रहा चालक, तेल ले जा रहे ग्रामीणों को रोका तो टोल कर्मचारियों पर किया पथराव

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

अब से थोड़ी देर पहले इंदौर से गुजरात की तरफ जा रहे सोयाबीन तेल से भरे टैंकर की स्टेयरिंग फैल होने से टैंकर अनियंत्रित होकर माछलिया घाट से ऊपर ग्राम बुंदिरेल में पलट गया। दुर्घटना में टैंकर चालक बुरी तरह फंस गया। तेल के टैंकर पलटने की खबर लगते ही आस पास के ग्रामीण कैन ओर बाल्टियां लेकर टैंकर के पास पहुंच गए । किसी ने टैंकर में फंसे चालक को बाहर निकालना उचित नही समझा। एसएफ के जवान को जब इसकी जानकारी लगी तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। सीताराम कटारा निवासी जूनापानी भी टोल टैक्स के कर्मचारियों के साथ वहां आ गए और टैंकर चालक को बाहर निकाला। सीताराम कटारा व टोल टैक्स के कर्मचारियों द्वारा जब ग्रामीणों को तेल चोरी करने से रोक गया तो उनमे से 4 से 5 ग्रामीणों द्वारा एसएफ के जवानों ओर टोल टैक्स के कर्मचारियों पर पथराव करने लग गए जिसमे एसएफ के जवानों को ओर टोल टैक्स के कर्मचारियों को हाथों में चोट आई। टैंकर चालक के बुरी तरह फसने की वजह से उसे जब तक बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। राजगढ़ पुलिस को सूचना देने के 30 मिनट बाद पुलिस वहां पहुची। पुलिस को आते देख कर ग्रामीण वहां से भाग निकले। चालक के शव को राजगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.