एसपी विनीत जैन मप्र-गुजरात-राजस्थान की सीमाओं से सटे थाना-चौकियों पर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे, पुलिस कर्मियों को दी नसीहत

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने शुक्रवार को मेघनगर, थांदला,काकनवानी थानो-चोकीयो व बॉडर एरिया का दौरा किया। समस्त एरियो में लाकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण करके पुलिसकर्मियों को सख्ती से लाकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए हिदायत दी। बात मेघनगर की करे तो बिना आवश्यक कार्य के सड़कों पर घूमने वालों के करीब 40 से अधिक वाहन पुलिस थाना पर खड़े करवा दिए गए , दो पहिया वाहन पर एक से अधिक संख्या में बैठे हुए लोगों के छोटे वाहन भी रोक दिए गए । साईं चौराहे पर हुई इस कार्यवाही के बाद नगर में घूमने वाले वाहन नदारद हो गए। गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस किसी भी प्रकार की ढील देने के पक्ष में नहीं है ।बाहर से कोई भी व्यक्ति नगर में प्रवेश नहीं कर सके इसके मद्देनजर प्रशासन सतत निगरानी कर रहा है। शुक्रवार को गुजरात सीमा से मध्यप्रदेश सिमा में आ रहे रेलवे कर्मचारी पवन पिता मानक लाल बंजारा निवासी जीवन ज्योति रोड मेघनगर के विरुद्ध लोक डाउन लंगन आईपीसी धारा 188 269, 270 में मामला पंजीबद्ध किया गया। जिला पुलिस कप्तान के निर्देश व थांदला एसडीओपी मोहनलाल गवली मार्गदर्शन में मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या का कौशल लॉक डाउन की सख्ती में खूब देखने को मिल रहा है।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.