पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
अलीराजपुर। नगरपालिका क्षेत्र में ऐसे बहुत से लोग निवास करते है, जो रोज कमाते है व रोज खाते है। वर्तमान में लॉक डाउन के चलते ऐसे लोग काफी परेशान है। इसको ध्यान में रखते हुए भाजपा के अलीराजपुर मंडल अध्यक्ष रिंकेश सिंह तंवर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा जिसमे उन्होंने समस्या से अवगत करवाते हुए लिखा है, की लॉक डाउन में बीपीएल परिवार को राशन के लिए पात्रता की पर्ची शासन के द्वारा प्रदान कर दी गई है, परंतु ऐसे दिहाड़ी मजदूर जिनके पास बीपीएल के राशन कार्ड ना होकर एपीएल के राशन कार्ड है, उन राशनकार्ड धारियों को पात्रता पर्ची नहीं मिली है। आज वे लोग संकट में अपना जीवन यापन कर रहे हैं, तथा परिवार पालन करने में काफी कठिनाई का सामना कर रहे हैं। यह जानकारी अलीराजपुर नगर मंडल के कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों की ओर से प्राप्त हुई है।
पत्र में ये भी उल्लेखित है, की 10 अप्रैल को क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा कोरोना वाइरस के संबंध में अलीराजपुर कलेक्टर एवं एसपी के साथ चर्चा की थी, एवं पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा प्रवक्ता नागर सिंह चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराला तथा जोबट के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने भी नगर पालिका से एपीएल एवं बीपीएल कार्ड धारियों का सर्वे करवा कर पात्रता पर्ची अविलंब प्रदान किए जाने के संबंध में चर्चा की थी। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा उन व्यक्तियों को आज दिनांक तक राशन की पर्ची उपलब्ध नहीं करवाई गई है।
श्री तंवर ने इस विषय को मुख्यमंत्री के संज्ञान में ला कर निवेदन किया है, कि अलीराजपुर जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि राशन पात्रता पर्ची से वंचित परिवारों की वार्ड अनुसार सूची बनाई जा कर उन्हें राशन पात्रता पर्ची उपलब्ध करवाई जाए जिससे ऐसे परिवार अपना भरण पोषण कर सके।