ग्रामीणों ने covid-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए कार्ययोजना बनाकर युद्ध स्तर पर शुरू किए प्रयास

0

 सरफराज खान@उमरकोट
हर टीवी चैनल हर अखबार के पन्नो पर एक ही नाम covid19 मानो इस नाम के सुनते ही दुनिया सहम सी जाती है। इस छोटे से वाइरस में पूरी दुनिया को मानो ग्रहण लगा दिया हो।इन सबके विपरीत झाबुआ ग्रीन झोन में है ओर आज कल बैंक और कियोस्क सेंटरो पर ग्रामीणों का हुजूम है  रहा है।अधिकतर पलायन से आये हुए है और जिले के समीप उदयगढ़ में एक शिक्षक को कोरोना पोसिटिव होने से हर कोई डर सा गए है। उसे मध्य नजर सम्पूर्ण ग्रामीणों ने उमरकोट पुलिस चौकी पर मीटिंग रखी जिसमे हर वर्ग के लोग थे ,उमरकोट की हर सीमा को बंद करना है। बाहर से कोई अंदर न आए ,ओर कोई बिना जानकारी से आता है उसकी जाँच स्वस्थय विभाग में जाकर करवाए पुलिस को उसकी सूचना कि सभी जवाबदारी है। किराना दुकानदारों को जो उचित मूल्य है वो ही ले अन्यथा शासन के नियम से आप पर कार्यवाही की जा सकती है ।सब को एक होकर यह कार्य को अंजाम देना है ग्रामीणों ने 2 टीम बनाई जिसमें हर के टीम की दो शाखा होगी ,A, B, जो अपने। कार्यो को अंजाम देगी A टीम ग्रामीणों को उचित सलाहकार रहेगी जिसमे शिक्षक गोपालसिंह कुशवाह ,प्रतिराजसिह उमरकोट,महेंद्र गोयल, मोहन डामोर सरपंच रहेंगे मोहल्लों में जाकर जागरूकता के सम्बंध में समझाईश देगे
B टीम सीमाओं पर अपने युवाओ को समय समय पर बदला जाएगा रात्रि में गस्त भी करेंगे ,गजराजसिंग डामोर पूर्व सरपंच ,कालू बिलवाल कॉ. अध्यक्ष.,शंकर चौधरी,आनंदीलाल पटेल, दिलीपसिंग डामोर, शंकरलाल चौधरी व  युवाओ का योगदान रहेंगे सम्पूर्ण कार्यरेखा ग्रामीणों के सामने हुई । इस अवसर पर चित्तरंजनसिंह उमरकोट, भूरालाल राठौड़, आरिफ बलोच,घनश्याम प्रजापत,राजेन्द्र पांचाल,नाना चौधरी,गोलू अमलियार, बारिया, अंतिम राठौड़, राजू राठौड़, सहयोगी समस्त ग्रामीण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.