प्रभारी तहसीलदार ने अवैध रूप से कैनों में पेट्रोल बेचने पर किया पेट्रोल पंप को सील

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

रतलाम-थांदला रोड पर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प को अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने पर प्रभारी तहसीलदार द्वारा सील कर दिया गया। प्रभारी तहसीलदार ललिता गाडरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि खवासा के मेसर्स श्रीराम पेट्रोल पंप पर अवैध रूप से पेट्रोल डीजल केन में भरकर दिए जाने के चलते पेट्रोल पंप सील किया गया है। जिस वक्त पेट्रोल डीजल केन में भरकर दिया जा रहा था तभी प्रभारी तहसीलदार उधर से गुजर रही थी। प्रभारी तहसीलदार ने तत्काल मौके पर पहुंच अवैध रूप से केन में डीजल भरते हुए पकड़ा और कार्यवाही करते हुए पम्प सील कर दिया। प्रभारी तहसीलदार गाडरिया ने बताया कि उनके पहुंचते ही वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए किन्तु बाइक सवार केन में डीजल भरवाते पाया गया। एक अन्य व्यक्ति जिसे केन में पेट्रोल दिया गया था मोके का फायदा उठाते हुए भाग खड़ा हुआ। फिलहाल पेट्रोल पम्प सील किया गया है तथा बाइक और डीजल की केन खवासा पुलिस चौकी पर रखवा ली गई है।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.