मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ
क्षेत्र में कोरोनावायरस हेतु शासन द्वारा लागू लॉक डाउन से महामारी का खतरे से बचा जा रहा है लेकिन अन्य परेशानियों के साथ अब तेज धूप के कारण बढ़ रही गर्मी के कारण लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं। गर्मी के मौसम में गरीब परिवार घरों के बाहर आंगन तथा खेतों में खड़े पेड़ों की शीतल छांव में आराम करते देखे जाते थे। मगर अब यह सब नहीं हो पा रहा है और बीमारी की दहशत के कारण असहनीय गर्मी में भी घरों में दुबक ने को मजबूर है अमीर तथा मध्यवर्गीय परिवार पंखे कूलर एवं ए.सी में आराम फरमा रहे हैं।
जैसा की विदित है कि संपूर्ण विश्व के साथ-साथ भारत तथा भारत का हृदय स्थल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी जानलेवा कोरोना बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है शासन के दिशा निर्देश के कारण विगत 2 सप्ताह से भी अधिक समय से क्षेत्रों में लाॅग डाउन किया हुआ है। कर्फ्यू जैसी स्थिति क्षेत्र में बनी हुई है ।यह सब कोरोना से बचाव के लिए किया गया है। इसके सुखद परिणाम क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि अभी तक इस संक्रमण से क्षेत्र बचा हुआ है तथा आगे भी बचा रहे इसके लिए शासन स्तर पर लॉक डाउन बढ़ाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है लाॅक डाउन के कारण घरों में रहने वाले भीषण गर्मी से परेशान दिखाई देने लगे हैं । स्थिति यह है कि 24 घंटे पंखे कूलर तथा ए.सी चलाए जा रहे हैं। इस कारण आगामी समय में इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में भारी वृद्धि भी संभव है क्षेत्र में कभी दिन का तापमान डिग्री बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में और अधिक बढ़ सकता है।
)