नगर के हृदय स्थल पर पुलिस प्रशासन ने कोरोनावायरस से जागरूकता के लिए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की दी प्रस्तुतियां
रितेश गुप्ता@#अब्दुल वली पठान; थांदला
शुक्रवार देर शाम को जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए पुलिस जवान एवं गायक द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जन जागृति लाने के लिए झाबुआ के एएस आई प्रकाश चौहान ने अपनी सु मधुर आवाज में कोरोनावायरस पर बनाए गए गीत की प्रस्तुति दी । उनका साथ एसडीओपी एमएस गवली द्वारा भी दिया गया । आयोजन के दौरान अपने अपने घरों की बालकनी में एवं घर के आंगन में खड़े नगर वासियों द्वारा पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए । साथ ही नगर के डॉक्टरों को प्रोत्साहित करने हेतु उनके भी नामों के साथ जय कारे लगाए गए। नगरवासी पुलिस प्रशासन के द्वारा लोक डाउन की गई शक्ति एवं डॉक्टरों द्वारा समय-समय पर कोरोनावायरस से बचने के लिए दिए गए सुझाव की वजह से थांदला नगर में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है जिससे प्रभावित होकर नगर वासियों ने प्रशासन की जमकर सराहना की। आयोजन के अंत में एसडीएम जीएस बघेल द्वारा नगर की जनता का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि उन्होंने इस लॉक डाउन रान प्रशासन का भरपूर सहयोग दिया व लॉक डाउन के अंतिम चरण में भी इसी तरह का योगदान प्रदान करें। आयोजन में उपस्थित डॉक्टर मनीष दुबे ने भी नगर की जनता की सराहना की व बताया कि जिला ही नहीं संपूर्ण प्रदेश में थांदला की जनता ने लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के साथ मीडिया कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला। अवसर पर थाना प्रभारी मीणा, एस आई जगदीश नायक, एस आई सेन, महेंद्र नायक, सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।
)