राजनीति से परे सामाजिक समरसता का मंच बना फुटतालाब

0
समाजसेवी सुरेशचंद जैन विधायक निर्मला भूरिया का स्वागत करते हुए।
समाजसेवी सुरेशचंद जैन विधायक निर्मला भूरिया का स्वागत करते हुए।

1

आकर्षक वेशभूषा में भारत की धार्मिक संस्कृति की झलक की प्रस्तुति।
आकर्षक वेशभूषा में भारत की धार्मिक संस्कृति की झलक की प्रस्तुति।
मंच पर उपस्थित अतिथि।
मंच पर उपस्थित अतिथि।
फुटतालाब पर आस्थाओं का हुजूम।
फुटतालाब पर आस्थाओं का हुजूम।

झाबुआ। प्रदेश का एक ऐसा चुबंकीय आयोजन जिससे मंत्रमुग्ध हुए बिना रहना बहुत कम लोगों के बस मे है। आस्थाओं का चरम कहे, समुद्र का सैलाब कहे या असंख्य धार्मिक भावानाओं का एक साथ जाग्रत होना कहें। फुटतालाब पर आयाजित महागरबोत्सव की प्रषंसा और गूँज इस समय पुरे प्रदेष में सुनाई दे रही है। यहां पहुंचकर आस्था के समुद्र में डुबकी लगाने वाले हजारो श्रद्धालु यही कह रहे है कि हमने ऐसा आयोजन और इतने बड़े आयोजन का ऐसा बेहतरीन संयोजन कहीं नहीं देखा। प्रदेश के विरले और सर्वमान्य रूप से स्वीकार किये जाने वाले फुटतालाब के आयोजन में जहां माँ के दर्षनों के लिये कतारें लग रही है वहीं आयोजन को देखने वालों की भीड़ और प्रार्थनाओं के हुजूम का कोई अंत नजर नहीं आता। राजनीतिक स्वार्थ से परे सभी राजनीतिक दलों के सर्वोच्च नेता इस फुटतालाब के मंच पर आते ही सामाजिक समरसता के रंग में रंग जाते हैं। इस तरह के दृश्य देखकर ऐसा लगता है जैसे विपरीत विचारधाराओं के बावजूद सभी यहां आकर भारत की संस्कृति को मजबूत करने और जिले के विकास को नई दिशा देने के लिए एकत्रित होते है। वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर पर आयाजित माता के भक्तों की अगाध आस्था के इस महाकुंभ की खुश्बू केवल मध्यप्रदेश को ही नहीं बल्कि भारत के अन्य प्रदेशों को भी अपनी खुश्बू से सराबोर कर रही है। अपनी उत्कृष्ट पहचान लिये यह आयोजन केवल मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के लिये भी धार्मिक आयोजनों के अध्ययन की आधारशीला बन गया है। यहाँ मुंबई के गायक अपूर्व शाह ओर शीतल मेहता को सुनने और उनकी गाये गरबों पर थिरकने को चारो ओर से जनसैलाब उमड़ता दिखाई देता है तो वहीं प्रग्नेश कुमार एंड पार्टी के साथी कलाकार भी अपने आॅर्केस्ट्रा की धुनो से पांडाल को हिलाकर रख देते है। इंदौर, बड़ोदा, अहमदाबाद और अन्य महानगरों से आये कलाकारों की अद्वितीय प्रस्तुतियों पर लोगों के उत्साह का चरम देखते ही बनता है। आयोजक और समाजसेवी श्री सुरेषचंद्र जैन अपने छोटे भाई रिंकु जैन के साथ मिलकर रोज व्यवस्थाओं को बढ़ाने का काम करते है तो रोज बढ़ती उपस्थिति बार-बार पांडाल को छोटा कर देती हैं। प्रतिदिन जैसे यह एक आदत सी बन गई है। नवरात्री के आठवे दिन सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ने अपने पूरे परिवार और मित्रों की ओर से उपस्थित अपार जनसमूह को मां आद्यश्क्ति के महापर्व नवरात्री की शुभकामनाएं दी। साथ ही बेहतर सुरक्षा व्यवस्थाएं देने के लिये पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामों के सदस्यों की निर्भया टीम का भी आभार व्यक्त किया।
जिले के क्षत्रपोें ने मां की महाआरती कर, किये दर्शन
वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान गरबा महोत्सव में जिलाध्यक्ष भाजपा शैलेष दुबे, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया अपने पारिवारिक के सदस्यो के साथ, तहसलीदार गोतम, जिप सदस्य कमलेश मचार, बैंक आॅफ बड़ौदा के केके सिंह, विपणन सहकारी संस्था थांदला के अध्यक्ष फकीरचंद राठोड़, भाजपा नेता बाबू मचार ने मां की आरती में सहभागिता कर दर्शन लाभ लिया। अन्य अतिथियों में थांदला नगर परिषद् की उपाध्यक्ष संगीता सोनी, विश्वास सोनी, कमलेश दातला, जिला खाद्य अधिकारी, बबलू सकलेचा, भाजपा की युवा तरूणाई संतोष परमार, जिला पंचायत की अतिरिक्त सीइओ निशीबाला सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापति, मोहन प्रजापति, मुकेश मेहता, भाजपा के युवा नेता एवं प्रतिनिधि प्रेमसिंह बसोड़, थांदला के युवा भाजपा कार्यकर्ता गोलु उपाध्याय, कालूसिंह नलवाया, वरिष्ठ पत्रकार कुंदन अरोड़ा आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत श्री सुरेशचंद्र पुरणमल जैन, श्रीमती सीमा जैन, श्री रिंकु जैन, नीता जैन, फुटतालाब के युवा सरपंच बहादुर भाई ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.