असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी, चार युवक दबकर हुए गंभीर घायल

0

भूपेंद्र सिंह नायक,पिटोल


आज दोपहर दो बजे पिटोल से मसूरिया सीमेंट के ब्लॉक भरकर एक ट्रैक्टर मसूरिया जा रहा था जिसमें ट्राली के अंदर 4 लोग बैठे थे और एक ड्राइवर ट्रैक्टर चला रहा था परंतु 5 का नाका घाट उतरते समय घाट के नीचे ट्रैक्टर अचानक असंतुलित हो जाने से सीमेंट से ब्लॉक भरी ट्राली पलटी पलट गई। ट्राली पलट जाने से उसमें बैठे चारों लोग दब जाने से घायल हो गए। घायलों में उदीया पिता बसना भाबोर उम्र 25 वर्ष निवासी मसूरिया, सूरज पिता जोगड़ा भाबोर उम्र 24 वर्ष, राहुल पिता मावजी उम्र 23 वर्ष , थावरिया पिता नानका भाबोर एवं रिंकेश पिता सुभाष भाबोर ये सभी लोग मसूरिया के निवासी है। जैसे दुर्घटना की सूचना पिटोल चौकी प्रभारी को मिली वैसे ही चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह चौहान है। वह आरक्षक अनसिंह भूरिया ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को सीमेंट के ब्लॉक हटा कर निकाला उसके पश्चात 108 को स्वयं चौकी प्रभारी एवं ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर 108 वाहान मौके पर नहीं पहुंचा। चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह स्वयं चौकी के वाहन के वाहन में घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया एवं उपचार करवाया।
)

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.