शबे बरात पर्व पर मुस्लिम समाज घरों में रहकर ही करेगा इबादत

0

  झाबुआ live डेस्क

मुस्लिम समाज के एहले सुनन्त वल जमाअत जिला झाबुआ के सभी समाजजनों ने मनाए जाने वाले शबे बरात के पर्व को लेकर एक अहम फैसला लिया है ।जिसमें देश मे चल रहे कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरे मुल्क में लोकडाउन चल रहा है। उसी कड़ी में समाज जनो को पूरी जिम्मेदारी से देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सबको मिलकर त्यौहार को बहुत ही सादगी के साथ मनाना है।शबे बरात के पर्व पर जैसा कि परंपरागत तरीके से समाजजन इस दिन कब्रस्तान में जाकर अपने मरहुमो की मगफिरत की दुआ करते है लेकिन मौजूदा हालात के मद्देनजर लोकडाउन का पालन करते हुए सभी अपने अपने घरों में रहकर ही अपने मरहुमो के इसाले सवाब के लिये दुआ ए खैर करें।जिला अंजुमन कमेटी और झाबुआ मुस्लिम पंच सभी समाज जनो से आजिजाना गुजारिश करती है सभी मुस्लिम समाज अपने घरों में रहकर इबादत करे और हमारे वतन से कोरोना वायरस जैसी महामारी दूर करने व हमारे मुल्क में अमन शांति और भाईचारे की दुआएं करे।यह अपील जिला सदर,व सदर मुस्लिम पंचायत एहले सुनन्त वल जमाअत जामा मस्जिद शहर झाबुआ, सभी आला सदर,साथ ही सभी सरपरस्त आला सदारो की ओर से की गई है।जिसका पालन सभी समाजजन को सख्ती से किया जाना है।

 

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

 

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.