नेवा माता को चढेगी विशाल चुनरी , भक्ति मे डूबा अंचल

0

” विशाल चुनरी ” यात्रा का आयोजन-

—————————————–

अलीराजपुर लाइव के लिए ” वालपुर से अजय मोदी ”

IMG-20151019-WA0039 नवरात्री की नवंमि तिथी बुधवार दिनांक 21/10/2015 को वालपुर के शिव मंदिर से धर्म जागरण समिती द्वारा विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जायेगा।

यह यात्रा वालपुर से प्रारम्भ होकर 5 किलोमीटर पर स्थित प्रकृती के गोद मे बसे माँ नेवा माता (फडतला) पर जा कर समाप्त होगी।IMG-20151019-WA0040

नवरात्री मे माता की आराधना करने का विषेश फल मिलता हे, इसी क्रम मे नवंमी के पावन पर्व पर धर्म जागरण समिती द्वारा कलश एवं चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा हे, यह यात्रा अपने तृतीय वर्ष मे प्रवेश कर रही हे।

बेठक का आयोजन –

यात्रा को सफल बनाने एवं सदस्यो को दायित्व सुपुर्द करने हेतु यात्रा संयोजक जयपाल खरत द्वारा सोमवार को शिव मंदिर पर बेठक का आयोजन किया,जिसमे सदस्यो को अपने अपने दायित्व सुपुुर्द किये एवं मार्ग मे पानी की व्यवस्था फडतला मे कन्या भोज एवं फरयाली खिचडी वितरण पर भी चर्चा की गई।

चमत्कारी हे माँ नेवा माता –

प्रकृती की गोद मे बसे ग्राम फडतला मे स्थित मांँ नेवा माता बहुत ही चमत्कारी हे,आदीवासी समाज एवं आसपास के अंचल मे माँ नेवा माता को बहुत माना जाता हे,यहा हर मनोकामना पुरी होती हे।

क्यो कहा जाता हे नेवा माता-

जेसे की नाम से स्पष्ठ हे नेवा अर्थात दुध के थन जेसी आकृती,जहा से अनवृत पानी की बुंदे निकलती हे, पथ्थर की गुफा नुमा खोह मे बसी हे माँ, यहा पानी का एक कुण्ड हे जिसमे सदा शितल पानी भरा होता हे जो कितनी भी गर्मी पडने पर खत्म नही होता हे। यहा के पानी के स्नान करने पर सभी रोगो मे फायदा होता हे, बडवाई ओर तांत्रीको का यहा ताता बना रहता हे। कहा जाता हे कि पुराने समय मे पानी की जगह दुध की बुंदे निकलती थी।

यात्रा सफल बनाने का आव्हान-

धर्म जागरण समिती,यात्रा संयोजक जयपाल खरत,फडतला सरपंच राकेश सोलंकी,स्मस्त ग्राम-वासीयो,सभी गरबा मंडलो के सदस्यो द्वारा यात्रा को सफल बनाने का आव्हान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.