लॉक डाउन में तहसीलदार पटेल ने हुलिया बदलकर दुकानदारों का किया स्टिंग ऑपरेशन

0

शिवा रावत, उमराली
ग्राम पंचायत उमराली में आज तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल और पटवारी गरासिया सस्तिया द्वारा किराना दुकानों पर हुलिया बदलकर स्टिंग ऑपरेशन किया गया। जिसके लिए वह दुकानों पर मोटरसाइकिल से पहुंचे जिसमे तहसीलदार ने दो दुकानों पर एवं गरासिया सस्तिया एक दुकान पर जाकर अलग-अलग सामग्री खऱीदकर उन्होंने यह जानने की कोशिश की लॉकडॉउन के समय दुकानदारों के द्वारा जनता को उचित मूल्य पर सामग्री दी जा रही है या नहीं। इसे पूरे तरीके से परखा गया ओर सभी किराना की दुकानों पर दुकानदार निर्धारित कीमत पर सामग्री बेचते पाए गए एवं कहीं भी खुदरा मूल्य से अधिक में समान नही बेचा जा रहा है। इस संबंध में तहसीलदार निर्भर सिंह पटेल ने बताया कि वे आगे भी निरंतर क्षेत्रों में इस प्रकार स्टिंग ऑपरेशन करते रहेंगे एवं प्रत्येक दिवस जनहित से जुड़े विषयो पर कालाबाजारी, मेडिकल, आलू, प्याज की दुकानों पर नजर बनाये रखेंगे। साथ ही इंदौर व भोपाल शहरों के साथ ही अन्य राज्यों से आये लोग जिन्हें आइसोलेशन किया गया है उन लोगो को ओर उनके परिवार के सदस्यों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही लॉक डाउन में लोग बेवजह घूमते पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

)

 

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.