नगरी प्रशासन के द्वारा नगर के आसपास में कोरोना वायरस के संदर्भ में संदिग्ध व उनके संक्रमण से बचाव के लिए वार्ड अनुसार सर्वे किया जा रहा है। नगर के सभी वार्डों में पार्षद अपने-अपने वार्ड में नगर परिषद कर्मचारियों साथ मिलकर प्रत्येक घर की जानकारी ले रहे हैं जिसमें परिवार सदस्यों की संख्या, मुखिया से संबंध, वह विगत 15 दिनों में उनके बाहर जाने की या बाहर से किसी परिचित के अपने यहां पर ठहरा हुआ होने की जानकारी ली जा रही है । इन जानकारियों से होने वाला फायदा भी निकल कर आ रहा है डॉ मनीष दुबे ने बताया कि आमजन स्वयं जागरूक होकर सिविल हॉस्पिटल पहुंच रहा है। वहीं डॉ कमलेश परस्ते भी अपनी चिकित्सकीय सेवाए दे रहे हैं व प्राथमिक जांच करवा कर निरीक्षण करवा रहा है । नगर के वार्डों में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल,
पार्षद गजेंद्र चौहान, लक्ष्मण राठौड़ ,समर्थ उपाध्याय ,रोहित बैरागी, आनंद चौहान, कमालुद्दीन , अली हुसैन पटवारी, राजेश जैन, मिकू भाबर, रीना विकास रावत ,पीटर बवेरिया के साथ में कर्मचारी गण गौरव सिंह राठौर, यशदीप अरोरा, धार्मिक आचार्य, निलेश नागर, गौरव चौहान सहित नगर परिषद के कर्मचारी गण जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।
)