झाबूआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट ।
बीते कई सालो बाद ग्राम पंचायत रायपुरिया के प्रयासों से इस वर्ष रायपुरिया में 21 फिट ऊँचे रावण के पुतले का दहन होगा । सर्वविदित हे की पिछले कई सालो से रायपुरिया में रावण का दहन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता आ रहा था जिससे अंचल की जनता को रावण दहन कार्यक्रम के लिए पेटलावद जाना पड़ता था । जनता की मांग पर ग्राम पंचायत रायपुरिया ने रावण दहन कार्यक्रम को आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी हे वही वर्षो से वीरान पड़े झाबुआ चोराहे के फव्वारे पर रंगा रोगन के साथ उसे चालू किया गया जिससे शाम के समय चोराहे की शान और सौंदर्य से झाबुआ चोराहा और भी सुन्दर और स्वच्छ दिखने लगा हे रायपुरिया सरपंच ने झाबुआ लाइव को बातया की जनता की मांग पर सुविधा और सुरक्षा को ध्यान रखते हुवे नगर से बहार 21 फिट ऊँचे रावण के पुतले का दहन किया जायगा उन्होंने बताया की इसके लिए पंचायत ने सारी तैयारी और कार्यवाही लगभग पूर्ण कर ली हे उन्हीने कहा की रायपुरिया के विकास में जितना प्रयास करू कम होगा उन्होंने बताया की वार्ड 2 के लिए भी ढाई लाख की लगात से सीसी रोड का जल्द निर्माण करवाया जायगा साथ ही नवीन पंचायत भवन का निर्माण भी किया जायगा वही ग्राम के हॉट बाजार में लगने वाली अस्थाई दुकानों को भी सूचित किया गया हे की वो दिनभर व्यवसाय करने के बाद अपने तखत पलंग ठेलागाड़ी और तम्बू आदि रोजाना शाम को हटा लेवे जिसके लिए ग्राउंड की सफाई आदि का भी कार्य ग्राम पंचायत की और से करवाया गया हे