Complete Lockdown के बीच झाबुआ-आलीराजपुर जिले के लिए आई राहत की ख़बर; जानिए यहां…

0

झाबुआ/आलीराजपुर Live Desk..
कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों का सुखद नतीजा दिख रहा है। झाबुआ ओर आलीराजपुर जिले में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं मिला है। अभी तक जितने भी नमूनों की रिपोर्ट आई है वो नेगेटिव ही है।
आलीराजपुर कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने आलीराजपुर Live को बताया 10 सेम्पल जो भेजे गए थे उनमें से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, इसके बाद आज 6 बचे नमूनों में 2 कई रिपोर्ट भी नेगेटिव ही प्राप्त हुई है। वहीं एक ओर नमूना जांच की लिए आज भेजा गया है। अब आलीराजपुर में कुल 5 लोगो के नमुनो की रिपोर्ट का इंतजार है। उम्मीद है यह बाकी बची रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आएगी।
वहीं झाबुआ में अभी तक 6 सेम्पल भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है। झाबुआ Live से चर्चा में जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर योगेश अजनार ने बताया आज 3 नए सेम्पल भेजे गए है जिसमे से 2 राणापुर के ओर एक थांदला के मरीज का है। वहीं कल ओर परसो में 1 मेघनगर ओर 2 थांदला के लोगो के भी सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। इन्हें मिलाकर कुल 6 सेम्पल अभी तक पेंडिंग है जिनकी रिपोर्ट का इंतजार हैं।
वहीं जो 2 मरीज जो झाबुआ के थे उनके सेम्पल जांच के लिए पहले भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमे उन्हें कोरोना की पुष्टि नही हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.