अमरगढ़ का युवक हास्पिटल से भागा; कोरोना जांच के लिए लाया गया था; रिपोर्ट का इंतजार…

0

झाबुआ Live desk
जिलेे के पेटलावद के अमरगढ़ गांव का एक युवक जिसमे कोरोना जैसे मिलते-जुलते लक्षण मिले थे उसे हास्पिटल लाया गया था, वह दरअसल, हास्पिटल से भाग गया। हालांकि उसकी जांच के लिए सेम्पल ले लिए गए थे और उसे क्वारींटाइन करने के लिए आयसुलेशन वार्ड में रखा जाना था, लेकिन युवक मौका देखकर भाग गया।
मामले में बीएमओ डॉक्टर एमएल चौपड़ा ने बताया कि युवक को हॉस्पिटल लाया गया था, उसकी जांच के लिए सेम्पल लिए गए थे और वह शौच का कहकर भाग गया। हालांकि बाद में उसके घर से सूचना मिली कि वह घर पहुंच गया है। उसके सेम्पल झाबुआ भेजे गए है वहां से आगे की प्रोसेस की गई हैं। हमे उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। 3 दिन में उसकी रिपोर्ट आ जायेगी। जिसके बाद उसे क्वारींटाइन करना है या नही ये तय किया जाएगा। उसे कल वापस लाया जाएगा।
आपको बता दे कि यह युवक भीलवाड़ा (राजस्थान) से आया था, जिसके बाद यहां उसे सर्दी-बुखार के लक्षण मिले थे। चूँकि भीलवाड़ा में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आए थे इसलिए युवक को ऐहतियात के तौर पर उसे हास्पिटल जांच के लिए लाया गया था।
वहीं अभी तक पेटलावद में कुल 12 लोग क्वारींटाइन किये गए है। आयसुलेशन वार्ड में डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.