कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र में किसी को भूख नहीं रहने दिया जाएगा : विधायक भूरिया

0

विजय मालवी@ बड़ी खट्टाली

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक कलावती भुरिया ने इस प्रतिनिधी को चर्चा करते हुए बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। आपने बताया की कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी के भय से तथा जिले मे लोकडाउन के कारण ग्रामीण अंचलो में भारी असुविधा व परेशानियो का सामना करना पड रहा है। लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से व विभिन्न संस्थाओ द्वारा दिए जा रहे। विशेष सहयोग के कारण क्षेत्र मे परेशनिया कम हो रही है। भुरिया ने बताया की उन्होंने पूर्व मे दो माह का वेतन लगभग 2 लाख रुपए क्षेत्र को गुजरात व इंदोर व अन्य राज्यों से लाने हेतु व्यय किए है। साथ ही विधायक निधि से दो लाख चंद्र्शेखर आज़ाद नगर मे ग्रामीणों को खाद्य व अन्य ज़रूरी समान क्रय करने हेतु स्वीकृत किए हैं। सुश्री भुरिया ने बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र के जोबट , उदयगड़, कठठीवाडा एवं जहाँ भी ज़रूरतमंदो को जोबट विधानसभा क्षेत्र मे खाद्य सामग्री व अन्य ज़रूरी सामग्री हेतु वह विधायक निधि से आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक राशी तत्काल स्वीकृत करेगी। सुश्री भुरिया ने बताया की उन्होंने क्षेत्र मे अपनी ओर से खाद्य सामग्री चावल , दाल आदी ज़रूरत मंदो को बँटवाया है। विधायक ने बताया की जोबट बड़ी, खट्टाली व उदयगड़ आदी जगह खाद्य सामग्री के पेकेट वितरित करवाए है।   कठिन घड़ी मे सहयोग की विशेष अपील की  भुरिया ने इस प्रतिनिधी को बताया की उन्होंने लगभग 25000 मास्क पूरे विधानसभा क्षेत्र मे बँटवाये हे साथ ही पूर्व मे सवेछा अनुदान के माध्यम से ज़रूरत मंदो को माह अप्रेल 2019 से मार्च 2020 तक लगभग 15 लाख रुपये स्वीकृत कर जनपद पंचायतो के माध्यम से बँटवाये हे साथ ही माह अप्रेल 2019 से मार्च 2020 तक विधायक निधि से पूरे विधानसभा क्षेत्र मे शाशन द्वारा स्वीकृत विधायक निधि 1 करोड़ 85 लाख के विभिन्न कार्य छोटें छोटें कार्य तथा विद्युति करण के कार्य स्वीकृत किए हे जिसमें से अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हे सुश्री भुरिया ने बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र मे चिकित्सालयों मे वेंटिलेटर की आवश्यकता हे इस हेतु शाशन स्तर से विशेष पहल करूँगी यदि महत्वपूर्ण आवश्यकता हुई तो जिला कल्लेक्टर से चर्चा कर विधायक निधि से भी स्वीकृत करूँगी। विधायक  भुरिया ने बताया की लोकडाउन के बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र मे सक्रियता से भ्रमण करूँगी एवं समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करूंगी। विधायक भूरिया ने बताया की वर्ष 2020-2021 की स्वेच्छा से अनुदान राशी प्राप्त होते ही जोबट विधानसभा क्षेत्र के ज़रूरत मंदो व अति ग़रीबों को चिन्हित कर स्वीकृत किए जावेंगे। साथ ही विधायक निधि वर्ष 2020-2021 की जहाँ जहाँ महत्वपूर्ण आवश्यकता होगी जैसे स्वास्थ ,पेयजल , विद्युत व ग्रामीण अंचलो मे महत्वपूर्ण ज़रूरत पर व्यय की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.