रितेश गुप्ता, थांदला
शासन निर्देशों का पालन करते हुए मंदिरों पर हुई जन्मोत्सव आरती ,
थांदला
संपूर्ण अंचल में श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर अंचल के विभिन्न प्राचीन मंदिरों श्री बड़े रामजी मंदिर, पट्टाभीराम मंदिर, नर नारायण मंदिर ,सांवरिया सेठ मंदिर, रणछोड़राय मंदिर तेजाजी मंदिर हनुमान अष्ट मंदिर बावड़ी , रणछोड़राय मंदिर परवलिया ,शंकर मंदिर काकनवानी, श्रीराम मंदिर खवासा सहित विभिन्न देवालय मैं अपराहन ठीक 12:00 बजे घंटी शंख घड़ियाल बजने लगे भगवान की जन्मोत्सव महाआरती संपन्न हुई l
इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग के शासन निर्देशों का पूर्णता पालन किया गया l मंदिरों में चुनिंदा भक्तों के द्वारा राम जन्मोत्सव मनाया गया l बड़ी संख्या में नागरिकों के द्वारा जन्मोत्सव आरती हेतु मंदिर नहीं जाते हुए अपने अपने घरों में भी आकर्षक साज-सज्जा एवं श्रृंगार कर भगवान के जन्मोत्सव में आरती उतारी गई l भगवान श्री राम जन्मोत्सव मनाया गयाl
स्थानीय श्री बड़े राम जी मंदिर थांदला में महाआरती का लाइव प्रसारण करने हेतु विशेष व्यवस्था झाबुआ लाइव के माध्यम से रितेश गुप्ता एवं हर्ष नागर द्वारा की गई थी l बड़ी संख्या में नगर वासियों ने भगवान श्री राम के जन्म उत्सव आरती को लाइव देखा तो वही मंदिर पर भक्त आरती में उपस्थित रहे l इस दौरान मंदिर पर पुलिस बल भी तैनात रहा l
इस अवसर पर मंदिर में आरती पुजारी रोहित विट्ठल दास बैरागी द्वारा उतारी गई एवं सकल सुमंगल विश्व कल्याण की कामना की गई l विभिन्न देवालय में सीमित संख्या होने के बावजूद भी भक्तगण रामजन्म उत्सव में सम्मिलित हुए l इस अवसर पर मंदिरों में विशेष साज-सज्जा भी की गई थी l किसी भी स्थान पर अत्यधिक भीड़ एकत्रित नहीं देखी गई l पहली बार राम जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम की परंपरागत रूप से निकलने वाली शोभायात्रा भी नहीं निकाली गई l
नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके