1 अप्रैल से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के 18 केंद्रों पर 1925 रुपए प्रति क्विंटल के मान से गेहूं खरीदी होगी शुरू

0

झाबुआ लाइव डेस्क-

मप्र शासन के निर्देशानुसार गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 1 अप्रैल से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ से संबद्ध 18 उपार्जन केंद्रों से समर्थन मूल्य पर 1925 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से फैक ग्रेड का गेहूं खरीदे जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के किसानों से अपील की कि जिन किसानों को अपने मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होता है वे किसान ही अपनी उपज उपार्जन केंगद्र पर विक्रय हेतु लेकर जाए। जिन किसानों को एसएमएस प्राप्त नहीं होता है तो वे किसान अपनी उपज विक्रय हेतु उपार्जन केंद्र पर नहीं लाए। व जिन किसानों ने अपनी उपज का पंजीयन कराया है ऐसे किसान को दैनिक रूप से उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस पहुंचाए जाएंगे। जिन किसानों को एसएमएस भेजा गया है, किंतु किसान अपनी फसल अभी विक्रय हेतु तैयार नहीं की है ऐसे किसान चिंता न कतरे पुन: एसएमएस भेजा जाकर ऐसे किसानों को उपज भी उपार्जन केंद्र द्वार खरीदी जाएगी। जिला प्रशासन ने समस्त किसानों से अपील की कि अपनी उपज उपार्जन केदं्रों पर किसान जिन्होंने पंजीयन करवाया है एसएमएस प्राप्ति उपरांत उपज विक्रय हेतु तैयारी कर ले जिससे उनका गेहूं समय पर खरीदा जा सके। किसान से अपील की गई है कि अपनी फसल फैक ग्रेड की ही लेकर पहुंचे, जिनमें ज्यादा नमी न हो, कटे फटे, शिंक दाने एवं कुशी आदि न हो इसका विशेष ध्यान रखे । वहीं किसानों से अपील की कि कोरोना वायरस के चलते प्रशासन सावधानियां बरत रहा है और ऐसे समय में उपार्जन केंद्रों पर किसान 4 फीट दूर रहे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.