जरूरतमन्दो को वितरित किया राशन

0

 विजय मालवीय@बड़ी खट्टाली

कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते भारत सरकार ने 21 दिन के देश भर के लॉकडाउन में आम जनता रोजमर्रा व राशन जैसी मूलभूत सुविधाए नही मिलने से परेशान भी है। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन ने बहुत से लोगों के रोजगार का लॉक डाउन कर दिया है। ये वो लोग है, जो रोजाना कमाते और खाते थे। फिर भी वो महामारी से निपटने में प्रशासन और सरकार के साथ खड़े हैं। ऐसे लोगों के सामने राशन का संकट खड़ा न हो इसलिए ग्राम खट्टाली में कई जरूरतमन्दो को चेनसिंह डावर ने 4 क्विंटल गेंहू, 1 क्विंटल चावल, 300 मास्क व अन्य खाद्यान सामग्री 100 से अधिक जरूरतमंद लोगो को मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

चेनसिंह डावर का कहना है कि कोरोना वायरस से कई लोगो को रोजगार नही मिल पा रहा। जिसके चलते कई लोगो के पास रोजमर्रा व राशन जैसी सुविधा नही है। इसलिए इस महामारी के बीच भुखमरी जैसी दूसरी बीमारी न फैले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.