झाबुआ Live डेस्क
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश के कई राज्यों में कर्फ्यू है और कई राज्यों में लॉक लाउन की स्थिति है। पूरे देश में कोविड 19 में स्टेज 3 से बचने की कोशिश की जा रही है।
इसी कड़ी में कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने लाकडाउन ओर सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागु करने के लिए कल 1 अप्रेल से 3 अप्रेल तक सम्पूर्ण लाकडाउन के आदेश जारी किए है।
आपको बता दे कि अब इन तीन दिनों तक बाइक, चार पहिया वाहनो के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबन्ध होगा। इस अवधि में किराना सामग्री, सब्जियां व दूध प्रदाय की व्यवस्था सभी व्यापारियों के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर आपको घर पहुंच सेवा के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस लाक डाउन के दौरान मेडिकल इमरजेंसी होने पर अस्पताल आने हेतु अथवा अत्यावश्यक दवाइयां लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची के साथ ही घर से बाहर आने की अनुमति रहेगी।
कलेक्टर श्री सिपाहा ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि यह आवश्यक सामानों की गाड़ियां अगर आपके गली मोहल्लों में आए तो आप भीड़ न लगाएं। आप अपने घरों के बाहर वैसे ही खड़े रहे जैसे कि जब सुबह कचरा वाहन आता है तो आप अपने घरों के बाहर खड़े रहते हैं।