राजस्व-औषधि निरीक्षण दल ने मेडिकल स्टोर्स की जांच कर सैनिटाइजर व मास्क की कीमतें की निर्धारण

0

विपुल पंचाल@झाबुआ

झाबुआ जिले में मास्क एवं सैनिटाइजर की मुखबिर द्वारा शिकायत कलेक्टर झाबुआ को मिलने पर झाबुआ जिले में स्थित दवा दुकानों का निरीक्षण संयुक्त निरीक्षण दल जो कि राजस्व विभाग के अधिकारी हर्षल बहरानी तथा ओषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर  कमल अहिरवार द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मास्क , सैनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक दवाइयों की जानकारी ली गई दवा विक्रेताओं को उक्त दवाइयों को शासन द्वारा अधिकृत निर्धारित कीमत पर ही बेचने के दस्तावेज की जांच की गई तथा अति आवश्यक दवाइयों की कमी होने पर शासन को सूचित करने का निर्देशित किया गया ।

निरीक्षण के दौरान फर्म  शिव शक्ति मेडिकल                       स्टोर्स झाबुआ तथा महावीर मेडिकल झाबुआ पर अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा दवाइयों की बिक्री की जा रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए श्री शिव शक्ति मेडिकल राजवाड़ा तथा महावीर मेडिकल राजगढ़ नाका बंद करवाई गई । सभी मेडिकल स्टोर्स पर कोविड-19 संक्रमण के बचाव की जानकारी वाले पोस्टर का समक्ष में प्रदर्शित करवाया गया। सभी मेडिकल दुकानों पर दैनिक सैनिटाइजर एवं मास्क का स्टॉक तथा कीमत प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सरकार द्वारा तय कीमत सनटीज़र
50 ml की 25 रु
100 ml की 50 रु
200 ml की 100 रु
अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी।

मास्क :2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रुपये और 3 प्लाई की कीमत 16 रुपये से अधिक नहीं होगी। सभी उपस्तित ग्राहकों को कहा गया जागरूक रहे और बिल जरूर लेवे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.