बेवजह घूमते पकड़े जाने पर अब होगी सख्त कार्रवाई, धारा 188 के गिरफ्तार कर पुलिस भेजेगी जेल

0

अर्पित चोपड़ा खवासा

लॉकडाउन के बावजूद ग्रामीणों की बेवजह आवाजाही को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। शनिवार देर शाम पुलिस ने अपने वाहन से अनाउंसमेंट कर ग्रामवासियों को चेतावनी जारी की है। पुलिस जीप से की गई चेतावनी में चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सुबह 6 से 10 बजे के बीच परिवार से कोई भी एक व्यक्ति आवश्यक चीजों की खरीददारी कर ले। 10 बजे बाहर निकलना और वाहन का चालन पूर्णतः प्रतिबंधित है। चेतावनी में कहा गया कि धारा 144 लागू है यदि कोई भी व्यक्ति संगठित होते, बेवजह बाहर घूमते और वाहन का उपयोग करते पाए जाते है तो उन्हें धारा 188 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही वाहन भी जब्त किया जाएगा।

ग्रामवासियों की मांग ; हो कार्यवाही

कई ग्रामीणों ने पुलिस की इस सख्ती का स्वागत किया है। लॉकडाउन होने के बावजूद कई लोग शासन के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे है। कई तो बेवजह बाइक पर तीन-तीन सवारी लेकर घूम रहे है। सुबह 6 से 10 बजे के बीच खरीददारी हेतु बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण खवासा आते है। खवासावासियों की मांग है कि बाहर से आने वालों में कई बिना वजह यहा आ रहे है। जिनपर पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। स्थानीय रहवासी भी प्रतिबंध के बावजूद बेवजह दोपहिया वाहन का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे है। जिनपर भी सख्त कार्यवाही की मांग ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन से की है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.