चंद्रशेखर आजाद नगर मैं आज कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉक डाउन अभी भी जारी है। कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देश द्वारा रोजमर्रा का सामान खरीदने पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। वही आजाद नगर सब्जी मार्किट मैंन बाजार में लग रहा था जिससे लोगो की काफ़ी भीड़ एकठ्ठी हो रही थी। इसे एसडीएम महेश बड़ोले ने गम्भीरता से लेते हुए सब्जी मार्केट को आज मंडी ग्राउंड में लगवाया गया। मंडी में एसडीएम महेश बड़ोले, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, थाना प्रभारी कैलाश बारिया , सीएमओ इकबाल मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा समझाइश दी गई और कहा गया कि आप सभी लोग इस वायरस से लड़ने में अपने-अपने घरों में रहेंगे तो हम इस वायरस से लड़ाई में जल्द ही जीत हासिल करेंगे , कोरोना वायरस से लड़ाई में जन सहयोग से ही जीत मिलेगी आप प्रशासन का सहयोग करें साथ ही मुह पर कपड़ा या मास्क लगाए ओर अपने हाथो को साबुन से धोए या सैनिटाइजर का उपयोग करे। मंडी गेट पर कुछ समाजसेवियों द्वारा सेनिटाइजर से हाथ धुलवाकर मंडी गेट से अंदर आते समय व सामान लेकर गेट के बाहर जाने पर हाथ सेनिटाइजर से धुलवाए जा रहे थे। अधिकारियों ने लोगो से अपील भी की वो सामान लेते समय 3 फिट की दूरी बनाकर रखे। सतर्कता पूर्वक ग्रामीण एवं नगर वासियों के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्थित रूप से सब्जी की दुकानें भी दूरिया बनाकर लगवाई गई तीन 3 फिट कि दूरी पर चिन्हित कर निशान लगाए। ताकि भीड़ इकठ्ठी ना हो और लोगों में व्यवस्था बनी रहे। साथ ही नगर के किराना व्यपारियो द्वारा भी 3 फिट की दूरी पर गोला बनाकर सामान दिया जा रहा है। किराना व्यापारी के नगर अध्यक्ष रितेश मोडिया ने बताया की जिले में प्रशासन ने जो भी निर्देश दिए है हमारे द्वारा उसका बखूबी पालन किया जा रहा है और आगे भी करते रहेंगे आने वाले ग्रामीण व नगर के लोगों को मास्क पहनने व सेनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रहीं है। व्यापारी संग के नगर अध्यक्ष रितेश मोडिया द्वारा सभी आज़ाद नगर व ग्रामीण के किराना व्यापारीयों को मास्क व सेनिटाइजर दिए गये है।
Trending
- चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत