चंद्रशेखर आजाद नगर मैं आज कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉक डाउन अभी भी जारी है। कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देश द्वारा रोजमर्रा का सामान खरीदने पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। वही आजाद नगर सब्जी मार्किट मैंन बाजार में लग रहा था जिससे लोगो की काफ़ी भीड़ एकठ्ठी हो रही थी। इसे एसडीएम महेश बड़ोले ने गम्भीरता से लेते हुए सब्जी मार्केट को आज मंडी ग्राउंड में लगवाया गया। मंडी में एसडीएम महेश बड़ोले, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, थाना प्रभारी कैलाश बारिया , सीएमओ इकबाल मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा समझाइश दी गई और कहा गया कि आप सभी लोग इस वायरस से लड़ने में अपने-अपने घरों में रहेंगे तो हम इस वायरस से लड़ाई में जल्द ही जीत हासिल करेंगे , कोरोना वायरस से लड़ाई में जन सहयोग से ही जीत मिलेगी आप प्रशासन का सहयोग करें साथ ही मुह पर कपड़ा या मास्क लगाए ओर अपने हाथो को साबुन से धोए या सैनिटाइजर का उपयोग करे। मंडी गेट पर कुछ समाजसेवियों द्वारा सेनिटाइजर से हाथ धुलवाकर मंडी गेट से अंदर आते समय व सामान लेकर गेट के बाहर जाने पर हाथ सेनिटाइजर से धुलवाए जा रहे थे। अधिकारियों ने लोगो से अपील भी की वो सामान लेते समय 3 फिट की दूरी बनाकर रखे। सतर्कता पूर्वक ग्रामीण एवं नगर वासियों के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्थित रूप से सब्जी की दुकानें भी दूरिया बनाकर लगवाई गई तीन 3 फिट कि दूरी पर चिन्हित कर निशान लगाए। ताकि भीड़ इकठ्ठी ना हो और लोगों में व्यवस्था बनी रहे। साथ ही नगर के किराना व्यपारियो द्वारा भी 3 फिट की दूरी पर गोला बनाकर सामान दिया जा रहा है। किराना व्यापारी के नगर अध्यक्ष रितेश मोडिया ने बताया की जिले में प्रशासन ने जो भी निर्देश दिए है हमारे द्वारा उसका बखूबी पालन किया जा रहा है और आगे भी करते रहेंगे आने वाले ग्रामीण व नगर के लोगों को मास्क पहनने व सेनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रहीं है। व्यापारी संग के नगर अध्यक्ष रितेश मोडिया द्वारा सभी आज़ाद नगर व ग्रामीण के किराना व्यापारीयों को मास्क व सेनिटाइजर दिए गये है।
Trending
- उज्जैन से दाहोद जा रहा ट्रक पुलिया के मोड़ पर पलटा, चालक परिचालक घायल
- शहर के राजगढ़ नाके पर कथित तौर पर 1 कोटवार सहित 2 युवकों का अपहरण – भाजगड़ी के दौरान हुआ विवाद
- कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा स्कूली बालक बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई
- ग्रहण जितना करो उतना विसर्जन भी जरूरी : पूज्या मुक्तिप्रभाजी
- छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले शिक्षक को कलेक्टर निलंबित किया
- जलप्रदाय की समस्या का समाधान करने में लगी नगर परिषद
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर