पुलिस दे रही नागरिकों को सावधानिया बरतकर ही महामारी पर विजय प्राप्त करने की सीख

0

हितेन्द्र पंचाल @मदरानी

ग्राम मदरानी में कोरोना वायरस के चलते पुलिस प्रशासन अपने नियमानुसार कर रही अपनी ड्यूटी कोरोना जैसी महामारी को लेकर अपनी ड्यूटी के साथ ही गाव वालो को अपने ही घर मे रहने के लिए आदेश देकर अपनी ड्यूटी कर रही है। साथ ही मदरानी गाव के किराना एव सब्जी बेचने वाले को जरूरी सावधानी बरतने को कहा ओर दुकान का समय प्रातः 8 से 10 बजे तक खुला रखने को कहा गया ,जिसमे ग्रामीणों द्वारा जरूरी सामग्री दे पाए और दुकान में भीड़ करने की आवश्यकता नही। शांति पूर्वक शासन द्वारा निश्चित समय मे अपना व्यपार करे ओर ग्राहक को भी समझाए ओर सभी से एक मीटर की दूरी पर रहकर सोशल डिस्टेंट का पालन करे और मास्क पहने हुए व्यापर करे और मास्क न होने पर हाथ रुमाल या गमछे का प्रयोग करे और अपने हाथ समय समय पर धोये ओर जो दुकान पर ग्राहक आये उनको भी हाथ धोने को कहे ।आप सभी ग्रामजनों से अपील की सभी घर मे रहकर इस महामारी से बचे एवम प्रधानमंत्री के आदेश के अनुसार 21 दिन के लॉक डाउन का पालन करे । मदरानी में  पुुलिस चौकी पर स्टाफ की कमी होने पर गाव के कोटवार का भी पूर्ण लोकडाउन में समर्थन में लगे हुए है ।वही मदरानी गाव वालो ने भी प्रधानमंत्री जी द्वारा 21 दिन पूरी निष्ठा से लॉक डाउन का पूर्ण समर्थन किया जारा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.