लॉकडाउन में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक किराना व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें रहेगी खुली, करना होगा इन नियमों का पालन

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

लॉकडाउन के चलते सुबह 6 से 10 बजे तक किराना दुकाने खुली रहेगी। दुकाने खोलने के दौरान दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। खवासा चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने एएसआई महावीर वर्मा एवं बल के साथ कस्बे का भ्रमण कर किराना दुकानदारों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। चौकी प्रभारी ने स्वयं खड़े रहकर कुछ दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले लगाए जिनमें ग्राहकों को लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा। चौहान के अनुसार किराना दुकानदार यह व्यवस्था करवाकर ही दुकान खोले ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो। चौहान ने बताया कि नियमों का उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 10 बजे हर हाल में दुकानों को बंद करना अनिवार्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.